*एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें, महिला को अवैध गांजा के साथ किया काबू*

*एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें, महिला को अवैध गांजा के साथ किया काबू*

पंचकूला/ 21 फरवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए हुए एंटी नारकोटिक्स सेल इन्सपेक्टर अजीत सिंह व उसकी टीम नें एक महिला को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला की पहचान नीतू वासी बंगाला बस्ती पिन्जोर जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स की टीम नें गस्त पडताल करते हुए पिन्जोर क्षेत्र में मौजूद थी । जो पुलिस की टीम ने बंगाला बस्ती के अंदर से एक महिला को आते दिखाई दिया जो पुलिस की टीम को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगी । जो पुलिस की टीम नें महिला को तुरन्त काबू करके पुछताछ की गई । जिस महिला नें अपना नाम पता नीतू वासी बगांला बस्ती पिन्जोर बतलाया । जिस महिला की तलाशी लेनें पर महिला के कब्जे से 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया । जिस महिला खिलाफ अवैध नशा रखनें पर एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । और महिला आरोपी को पेश अदालत 1 दिन रिमांड पर लिया गया ।