*नशामुक्त हरियाणा का संदेश लेकर पंचकूला पहुँची साईक्लाथोन ने रात्रि ठहराव के बाद यमुनानगर में किया प्रवेश*
पंचकूला, 24 सितंबर- हरियाणा उदय आउटरिच कार्यक्रमों की श्रृख्ंला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उदेश्य से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नशामुक्त हरियाणा के संदेश के साथ प्रदेश के नागरिकों को जागरूक कर रही साईक्लोथोन पंचकूला में रात्रि ठहराव के बाद रविवार को पूरे जोश और उत्साह के साथ लोगों को जागरूक करते हुए यमुनानगर में प्रवेश कर गई।
उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने रविवार प्रातः ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम, सैक्टर-3 से नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथोन को झंडी दिखाकर रवाना किया और अपने संबोधन से प्रतिभागियों में जोश भरा। साईक्लोथोन को पुष्प वर्षा और वंदेमातरम और भारत माता की जय के नारों के उदघोषो के साथ रवाना किया गया। इससे पूर्व उपायुक्त और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टेडियम परिसर में पौधारोपण भी किया।
अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की महासचिव रंजिता मेहता, पब्लिसिटी एडवाईजर तरूण भंडारी, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने भी प्रतिभागियों और स्टेडियम के प्रशिक्षुओं का मनोबल बढाया।
*हाकी ओलंपियन हरपाल सिंह भी पहुचे यात्रा के प्रतिभागियों में जोश भरने*
इसके अलावा हाकी ओलंपियन हरपाल सिंह, ताईक्वांडो की अंर्तराष्ट्रीय खिलाडी दिक्षा, अंर्तराष्ट्रीय स्तर के बाक्सिंग खिलाडी रूद्र दांगी और बाक्सिंग की राष्ट्रीय स्तर की खिलाडी निधी ढुल ने भी अपनी उपस्थिति से प्रतिभागियों में जोश भरा। इस मौके पर उपायुक्त ने साईकिलिंग की होनहार और उभरती हुई खिलाडी अनिशा को साईकिल भेंट की। अनीशा साईकिलिंग की एक बेहतरीन खिलाडी है और गरीब परिवार से संबंध रखती है।
*मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है*
इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को पूरा करने के उदेश्य से ‘‘नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथोन’’ की शुरूआत की गई जो प्रदेश के विभिन्न जिलों में नशामुक्ति का संदेश देते हुए कल पंचकूला पहुंची। आज इस साईकिल यात्रा को उसके अगले गंतव्य यमुनानगर के लिए रवाना किया गया है। उन्होने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे आगे आकर मुख्यमंत्री के नशामुक्त हरियाणा के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दे।
*नशा एक सामाजिक बुराई है जो शारारिक और मानसिक रूप से हम सबके लिए हानिकारक है*
उपायुक्त ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जो शारारिक और मानसिक रूप से हम सबके लिए हानिकारक है। यह व्यक्ति, परिवार और समाज पर दुष्प्रभाव डालता है। प्रदेश सरकार द्वारा नशे के विरूद्व लोगो को एकजुट करने के लिए चलाई गई यह साईक्लोथोन एक सराहनीय पहल है। उन्होने विश्वास जताया कि नशामुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई यह यात्रा प्रदेश को नशामुक्त बनाने मे अहम साबित होगी। जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि जिला के हर व्यक्ति को इस साईक्लोथोन के माध्यम से दिए गए संदेश के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होेने रैली के सभी प्रतिभागियों का आगे की यात्रा के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
*उपायुक्त ने स्कूल की बाहरवी की छात्रा हिंमागी शर्मा द्वारा नशामुक्ति पर दिए गए संदेश से प्रभावित होकर 500 रूपये ईनामस्वरूप भंेट किए*
सैक्टर -20 स्थित शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय माडल संस्कृति सीनीयर सैकेंडरी स्कूल पंहुचने पर नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथान का भव्य स्वागत किया गया। उपायुक्त श्री सुशील सारवान और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ रैली के प्रतिभागियों ने स्कूल में स्थित शहीद मेजर अनुज राजपूत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर शहीद मेजर अनुज राजपूत के पिता श्री कुलबंश सिंह और माता उषा रोहिला भी उपस्थित थे। स्कूल में सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति और नशामुकित पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्कूल के छात्रों द्वारा नशे के दुष्प्रभावों को दर्शाती एक लघुनाटिका प्रस्तुत की गई जिसने खूब वाहावाही बटोरी। उपायुक्त ने स्कूल की बाहरवी की छात्रा हिंमागी शर्मा द्वारा नशामुक्ति पर दिए गए संदेश से प्रभावित होकर 500 रूपये ईनाम स्वरूप भंेट किए और अपना आशीवार्द दिया। इस अवसर पर हरियाणा नार्कोटिक्स्ट कंट्रोल ब्यूरो के उप निरिक्षक अशोक कूमार ने विद्यार्थियों को नशामूक्ति की शपथ दिलवाई।
इसके उपरांत साईक्लोथोन सार्थक स्कूल सैक्टर- 12 ए पहुची, जंहा उसका भव्य स्वागत किया गया। स्कुली विद्याथियो द्वारा नशामुक्ति पर आधारित सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उपायुक्त सुशील सारवान ने विद्यार्थियों से आहवाहन किया कि वे नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें।
*रामगढ में स्वामी डॉक्टर अमृता दीदी ने साईक्लोथोन के प्रतिभागियो को किया संबोधित*
रामगढ़ के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वामी डॉक्टर अमृता दीदी ने साईक्लोथोन के प्रतिभागियो को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया था और इस कार्य में साधु और संतों से सहयोग की अपील की थी। इसी कड़ी में प्रदेश से नशे को जड़ से खत्म करने लिए साइक्लोथिन की शुरुआत करनाल से की गई।
*आयुष्मान भव के तहत एसडीएच कालका में मेगा हैल्थ कैंप का किया गया आयोजन*
*कैंप मे लगभग 597 लोगो ने स्वास्थ्य सेवाओं का लिया लाभ*
पंचकूला, 24 सितंबर- आयुष्मान भव अभियान के तहत एसडीएच कालका में मेगा हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस हैल्थ कैंप मे एनसीडी, बाल चिकित्सा, डेंटल, ओर्थो, आँख, नाक, कान, गला ,मेडिसिन ,स्त्री रोग, आयुष, चर्मरोग, टीकाकरण, डेंगू, वेक्टर बोर्न डिजीज, एनीमिया मुक्त भारत, एड्स, निरोगी हरियाणा, चिरायु कार्ड, ,सर्जरी, मनोरोग के डॉक्टरों द्वारा आए हुए लोगों की जांच कर उनको दवाईयाँ दी गई।
इस हैल्थ मेले मे एनसीडी के 35, बाल चिकित्सा के 75, डेंटल के 12, ओर्थो के 49, आँख के 72 ,नाक कान गला के 51, मेडिसिन के 110, स्त्रीरोग के 59 ,आयुष के 42 व चर्म रोग के 44 मरीजों की जांच कर उनको दवाइयाँ दी गयी। कैंप मे 297 लैब टेस्ट, 103 एक्स रे व 46 मरीजों की ईसीजी भी की गयी।
इसके साथ ही कैंप मे परिवार नियोजन के 5 केसों का पंजीकरण किया गया तथा लोगों को डेंगू के रोकथाम के लिए जागरूक भी किया गया। जिस के तहत लोगो को गंबूसिया मछ्ली को डेंगू का लार्वा को खाते हुए दिखाया गया। 94 मरीजों को निरोगी हरियाणा स्कीम के तहत उनकी हेल्थ की जांच की गयी। इस कैंप मे लगभग 597 लोगो ने हेल्थ कैंप मे मिल रही सेवाओं का लाभ लिया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार, एसडीएच कालका इंचार्ज एसएमओ डॉ. राजीव नरवाल, डॉ.सुरेश भोसले, डॉ. अरुणदीप सिंह, डॉ.विकास गुप्ता, डॉ. परवीन्द्रजीत सिंह, डॉ. भावना प्रताप ,डॉ. शिवानी हूडा ,डॉ.नवजोत टीवाना मोजूद थे।