सरकार को छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने व बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए हरियाणा का एसजीएसटी में पूरी तरह छूट दी जाए- बजरंग गर्ग

पंचकूला-18/2/23, व्यापारी प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में आगामी हरियाणा के वार्षिक बजट में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता को राहत देने के लिए विचार किया गया। बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार को गांव स्तर पर छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए खादी बोर्ड के माध्यम से लघु उद्योगों को 50 लाख रुपए तक का जो बैंक लोन दिया जाता है उसे बढ़ाकर 1 करोड रुपए किया जाए और बैंक ब्याज दर लगभग 11 प्रतिशत तक है वह बहुत ज्यादा है बैंक ब्याज अधिकतम 6 प्रतिशत किया जाए। बजरंग गर्ग ने कहा कि गांवों में लगने वाले लघु उद्योगों पर हरियाणा के हिस्से का एसजीएसटी में पुरी तरह छूट दी जाए और व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता को बिजली बिल की दरें कम की जाए और पेट्रोल व डीजल पर हरियाणा का जो वेट कर बहुत ज्यादा है। पेट्रोल व डीजल पर पिछली सरकार में जो वेट कर था उसी हिसाब से किया जाए ताकि प्रदेश के व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता को महंगाई से राहत मिल सके। बजरंग गर्ग ने दावा किया कि अगर सरकार लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठाती है तो हरियाणा में लाखों बेरोजगार बहनों व युवाओं को उद्योग के माध्यम से रोजगार मिलेगा और हरियाणा में पहले से कही गुणा ज्यादा नए उद्योग स्थापित होंगे। बजरंग गर्ग ने कहा की सरकार को बजट में धान पर मार्केट फीस व एचआरडीएफ दोनों मिलाकर 1 प्रतिशत करने के साथ-साथ हर अनाज खरीद पर आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत कमीशन पहले की तरह पूरा मिलना चाहिए।

फोटो बाबत- व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए।

Reply
Forward

Share