क्राइम ब्रांच -19 की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हैरोइन सहित 2 को किया काबू.
पंचकूला/28 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इसके अलावा जिला में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत लगाताक कार्रवाई करते हुए इन्सपेक्टर राजेश कुमार क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी को अवैध नशीला पदार्थ हैरोइन सहित दो आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान नवीन कुमार पुत्र मनफूल सिंह वासी गाँव मटौर कलायत जिला कैथल तथा अभिषेक पुत्र सिंकदर वासी गांव मटौर कलायत जिला कैथल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 27 जनवरी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 20 मार्किट में मौजूद थी तभी गुप्त सूचना मिली कि दो व्यकित जो कि कैथल के रहनें वाले है और जिरकपुर में रहते है और अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन की तस्करी करते है जिस बारे सूचना प्राप्त करके क्राईम ब्रांच की टीम नें नाकाबंदी करते हुए सेब मंडी सेक्टर 20 के पास एक्टिवा पर सवार दो व्यक्तियो को काबू किया जिन्होनें अपना नाम पता नवीन कुमार तथा अभिषेक पुत्र उपरोक्त बतलाया । आरोपी नवीन कुमार के पास से 7.81 ग्राम तथा आरोपी अभिषेक के पास से 6.31 ग्राम हिरोईन अवैध बरामद की गई । दोनो आरोपियान के पास से कुल 14.12 हैरोईन बरामद की गई । दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 20 पंचकूला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । दोनो आरोपियो को पेश अदालत पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियो से पुछताछ करनें उपरांत अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरप्तार किया जा सके ।