अपराधियों की निगरानी के लिए थाना स्तर पर ईगल्स एप के माध्यम से रहेगी निगरानी, एसीपी राजकुमार कौशिक*.

पंचकूला/28 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार लघु सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला में जिला स्तर पर नोडल अधिकारी एसीपी श्री राजकुमार कौशिक के नेतृत्व में शहर के सभी पुलिसकर्मियों को ईगल ऐप को डाउनलोड करने व इसके इस्तेमाल करनें बारे आधुनिकीकरण ट्रेनिंग दी गई । जिस सबंध में एसीपी राजकुमार कौशिक नें बताया कि इस ईगल ऐप को इतना सक्षम बनाया गया है जिसकी सहायता से अगर कोई अपराधी अपना हुलिया बदल भी लेगा तो ऐप उसके चेहरे को स्कैन करते ही पहचान कर लेगी और उसकी वास्तविक फोटो सामनें ला देगी इसके अलावा उसकी पिछली क्राईम हिस्टरी भी सामनें आ जायेगी ।

मीटिंग के दौरान सीआरओ यशपाल सिंह नें पुलिस कर्मचारियो को ट्रैनिंग देते हुए बताया कि जैसे गिद्ध के सैकड़ों मीटर दूर से ही अपने शिकार को देख लेता है और उस पर पैनी दृष्टि रखता है । उसकी प्रकार इस ईगल ऐप से भी अपराधियो पर पैनी नजर रखी जायेगी । क्योकि इस एप को राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के साथ ही पुलिस के डाटा बेस के साथ जोडकर सक्षम बनाया जायेगा इसमें अपराधियो की फोटो के अलावा, उनका नाम, पहचान, आपराधिक रिकार्ड ऐप में डाटा भरनें हेतु जानकारी दी गई ।

इसके अलावा नोडल अधिकारी श्री राजकुमार कौशिक नें बताया कि जिला में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला में सभी थाना व क्राईम ब्रांच युनिट को 18 मोबाइल सिम डिस्ट्रीब्यूट किए गये है क्योकि जब कोई पुलिस कर्मचारी नाकाबंदी तथा गस्त पडताल करते हुए बाहर मोबाइल में उपलब्ध ईगल के ऐप के माध्यम से सदिंग्ध व्यकित का चेहरा स्कैन कर सकेगा ताकि उस अपराधी और आपराधिक गतिविधि बारे बताया लगाया जा सके । इसके अलावा कर्मची अपनें-अपनें थाना क्षेत्र में अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटर की निगरानी करेंगें । इसके अलावा नोडल अधिकारी नें बताया कि जिला मे सभी मौजूद पुलिस कर्मचारियो को इस एप के बारे बताया जायेगा ताकि इसके उपयोग से यह पता चल जायेगा आरोपी नें जिला के अलावा किसी अन्य राज्य में भी अपराध किया होगा तो उस बारे जानकारी पल भर में भी सामनें आ जायेगी । औऱ जिसके माध्यम से भगौडे अपराधियो को पकडनें में भी काफी मदद मिलेगी ।


Respected Sir,

Share