*नाइट डोमिनेशन चैकिंग अभियान के तहत 26 नाकें लगाकर, 1021 वाहन जांचे तथा 10 आरोपी गिरफ्तार ।*

पंचकूला 20 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी.के. अग्रवाल के आदेशानुसार सभी जिला में नाईटडोमिनेशन अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में पुलिस कमीश्रर श्री संदीप खिरवार के निर्देशानुसार एंव पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह भा.पु.से. के नेतृत्व में नाईट़डोमिनेशन अभियान चलाकर रात को पुलिस द्वारा अवैध, असमाजिक गतिविधियो पर रोकथाम हेतु नाकाबन्दी व चैंकिग की गई ।

जिला पुलिस द्वारा (19/20.11.2022 रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकेंबदी करके और होटल, धर्मशाला, सरांये, ढाबा ,एटीएम इत्यादि चैक किए गये है इसके साथ रात्रि चैकिंग के दौरान राजपत्रित अधिकारियों द्वारा इलाकानुसार चैकिंग की गई और

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी. के अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत शहर में 26 विभिन्न् स्थानों पर नाकांबदी करके हर आनें जानें वालें वाहनो को जांचा गया जो रात्रि चैंकिग के दौरान कुल 1021वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 327 टु-व्हीलर, 413 फोर-व्हीलर, 141 लाईट व्हीकल, 140 हैवी व्हीकलों को चेक किया गया । इसके साथ ही पुलिस नें अवैध गतिविधियो शामिल सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें पर तथा अवैध शराब की तस्करी तथा सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए कुल 7 मामलें दर्ज करके 10 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा ही ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर14 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया ।

Share