पुलिस नें करीब 45 लाख रुपयें के गुमशुदा मोबाईल को बरामद करकें किया मालिको के हवालें ।
15 जनवरी 2022-
पंचकूला,
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार खोय हुए मोबाईल फोन को ढुँढकर मालिको के हवालें करनें हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0सें0 के नेतृत्व में साईबर सैल पंचकूला की टीम नें वर्ष 2021 में करीब 45 लाख रुपयें के 349 मोबाईल फोन को बरामद करकें उनके मालिको के वापस कियें गयें ।
इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कहा कि प्राप्त शिकायतो पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस की साईबर सैल की टीम नें मोबाईल फोन के आई.एम.ई.आई नंबर को ट्रैक करकें एंड्रॉयड मोबाईल व आई फोन मोबाईल को ट्रैस किया और पिछलें वर्ष 2021 मे 349 स्मार्टफोन पुलिस द्वारा बरामद कियें गयें जो कि अधिकाश मोबाईल युजर द्वारा गल्ती से गुम हो जातें है और कुछ अन्य चोरी भी हो जाते है हाई-एंड तकनीक का इस्तेमाल करतें हुए पुलिस की समर्पित टीमों द्वारा लापता फोन का पता लगाकर बरामद करकें उनके मालिको के हवालें किया गया ।
इस सम्बन्ध मे साईबर सैल पंचकूला टीम इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिह नें कहा कि अगर किसी भी व्यकित को मोबाईल फोन चोरी/गुम हो जानें कि स्थिति में सबसे पहले अपनें मोबाईल नेटवर्क टेलीकॉम ऑपरेटर को कॉल करके अपना सिम ब्लॉक करवायें और नजदीकी पुलिस स्टेशन या हरियाणा पुलिस की आनलाईन वैबसाईट पर गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज करवायें ।