सरकार की नाकामी के कारण 6 प्रतिशत छोटा व्यापारी व 14 प्रतिशत उत्पादक बंद हुए , छोटा व्यापारी बंद होता जा रहा है और बड़ा उद्योगपति अपना व्यापार बढ़ाता जा रहा है – राहुल गर्ग.

पंचकुला -3/12/21, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल युवा इकाई के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने कहा कि रिटेल इंटेलिजेंट प्लेटफार्म बाइजॉम और वैश्विक फोरम नीलसन के अनुसार नवंबर महीने में 6 प्रतिशत छोटे दुकानदार व 14 प्रतिशत उत्पाद को बंद होना बहुत बड़ा चिंता का विषय है। राहुल गर्ग ने कहा कि व्यापार मंडल हमेशा ही सरकार को सचेत करता रहा है कि व्यापारियों की स्थिति कोरोना कल के बाद बहुत खराब है, व्यापारियों को प्रत्यक्ष रूप से सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जाए। मगर सरकार की तरफ से कोरोना काल में व्यापारियों व लघु उद्योगों को कोई सहयोग नहीं किया गया। यह सब इसी का ही परिणाम है। जबकि हकीकत यह है कि हरियाणा में लगभग 60 प्रतिशत कुटीर उद्योग इकाई बंद हो चुकी है और लगभग 35 प्रतिशत खुदरा व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। राहुल गर्ग ने कहा कि यदि समय रहते सरकार ने व्यापारियों को आर्थिक रूप से सहयोग नहीं किया तो भविष्य में व्यापार की स्थिति इससे भी बहुत ज्यादा खराब होंगे। आज महंगाई की मार आम जनता के साथ-साथ व्यापारियों व लघु उद्योगों को पढ़ रही है। बड़े-बड़े उद्योगपति भारी मात्रा में खरीददारी करके और उच्च दामों में बेचकर अपना घर भर रहे हैं, दुसरी ओर खुदरा व्यापारी बड़े उद्योगपति खरीददारी के मुकाबले माल ना खरीद करने के कारण देश का घोटा व्यापारी लगातार पिस्ता जा रहा है। आज भारत देश में बड़े उद्योगपति दिन प्रति दिन तरक्की कर रहे हैं और बाजार से छोटा व्यापारी उजड़ता जा रहा है।

Share