पुलिस नें ट्रक से 1 लाख 50 हजार रुपयें चोरी करनें के मामलें में दुसरें आऱोपी को किया गिरफ्तार ।

30 सितम्बर 2021

पंचकूला -।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें एक लाख पचास हजार रुपयें चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान दलीप कुमार उर्फ दीपक पुत्र गोपाली चांद वासी घाटीवाला गुगा माडी पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेश शर्मा पुत्र अनुप शर्मा वासी गाँव धलुत जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह ट्रक को सेब लोड करनें के लिए कन्नौर हिमाचल प्रदेश कम्पनी के अन्दर लगाए । जो दिनाक 12.09.2021 को ड्राईवर सौरव मद्रास चेन्नई सब्जी मण्डी में गाडी खाली की और मैने वहा पर कम्पनी ने शिकायतकर्ता को 1 लाख 20 हजार रुपये गाडी का किराया मिला वहां से वापसी में पपीता लोड करके हिसार हरियाणा में गाडी खाली की वंहा से मैने 90 हजार रुपये किराया मिला । जो वापसी में शिमला हाईवे टिपरा पिन्जौर बाईपास पर गाडी खडी करके गाडी में सौ गऐ जब मैं उठा तो सौरव तंवर गाडी में से 1 लाख 50 हजार रुपये चोरी करके कहीं भाग गया है जिसको काफी तलाश किया है जो नही मिला । जिस बारें धारा पिन्जौर में धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ मामलें में एक आरोपी ड्राईवर सौरव को पहलें गिरफ्तार किया गया है उपरोक्त मामलें में सलिप्त दुसरें आरोपी को गिरप्तार करकें पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

Share