आज के युवा को राम के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता- पं. लोकेश शर्मा।

Panchkula-28 फरवरी,। स्थानीय जगदीश कॉलोनी स्थित एक निजी विद्यालय में भारत विकास परिषद चिराग राठी सुपुत्र श्री ललित राठी छात्र को भारत को जानो ऑनलाइन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने पर प्रांतीय टीम ने ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया वहीं रामायण को जानो ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेकर यश सुपुत्र प्रवीण शर्मा ने शाखा स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कियाद्य श्री प्रवीण शर्मा व श्रीमती सुविधा शर्मा को  चांदी का सिक्का भेंटकर के प्रांतीय टीम ने सम्मानित किया।  भारत को जानो विजेताओं को भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के युवा नेता पं. लोकेश शर्मा ने शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में इस प्रकार की प्रतियोगिता होना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आने वाली पीढ़ी को भी यह पता होना चाहिए कि हमारा भारत ऐसा देश है जहां पर धार्मिक दृष्टि से देखें तो सभी देवी देवताओं के अवतार इसी देश में हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज के युवा को भगवान श्रीराम के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर श्री शमशेर प्रकाश गोयल प्रांतीय अध्यक्ष, श्री राजीव मलिक प्रांतीय महासचिव ,श्री विजय सिंगला जी प्रांतीय कोषाध्यक, श्री विजय रोहिल्ला संयोजक भारत को जानो, श्रीमती मंजू बिंदल प्रांतीय महिला सहसंयोजिका, सांपला शाखा से उपस्थित श्रीमती सुविधा शर्मा शाखा सचिव, श्री प्रवीण शर्मा, श्री ललित राठी ,चिराग राठी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Share