रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत 40 नाकें व 3 ड्रंकन ड्राईविंग के नाके लगाकर , 1416 वाहन जांचे तथा 4 आरोपीयो गिरफ्तार किया ।

 पचंकूला – 27.02.2021

         माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकूला मे श्री  सौरभ सिंहपुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकूला मे की गई नाकाबन्दी व चैंकिग ।

            जिला पुलिस पचंकूला के द्वारा  दिनांक (26/27.02.2021 रात्रि 10.00  से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटलधर्मशालासरायेढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई ।

          जिला पचंकूला के पुलिस उपायुक्त पंचकुला श्री मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व श्री  सौरभ सिंहपुलिस आयुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गयाजिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में 40 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल थी । उपायुक्त पुलिस पंचकूला ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चैक किया । इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने 03 अलग-अलग मामलों में 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।

                   नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 1416 वाहनों को चैक किया गयाजिनमें से 340 टु-व्हीलक, 705 फोर-व्हीलर178 लाईट व्हीकल193 हैवी व्हीकलों को चैक किया गया तथा जिनमे 33 वाहनों का चालान, 02 वाहनों को इम्पाऊण्ड,  04 आरोपियान के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत कार्यवाही करके गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकुला मे ड्रंकन ड्राईविंग के 3 नाके लगाकर कुल 07 चालान किये गये ।

        जिला पचंकूला में पुलिस नें  नाईट डोमिनेशन नाका चैंकिग के दौरान 01 आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके अवैध 10 बोतल देस्सी शराब बरामद की गई । तथा  चैकिंग के दौरान 03 आरोपीयान को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने जुआ अधिनियम के तहत 3150/- रुपये सहित गिरफ्तार किया गया ।

          पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान मास्क न पहनने वाले व्यक्तियो पर भी कार्यवाही की । जिस दौरान 14 लोगो पर बिना मास्क के जुर्माना लगाया गया है जो इसके पचंकूला पुलिस मास्क ना पहननें वालो पर कार्यवाही करते हुए 10 लोगो पर मास्क ना पहननें पर जुर्माना किया गया । जो पचंकूला अब तक 18155 लोगो पर मास्क ना पहनने वालो पर जुर्माना कर चुकी है । ताकि इस बढते कोरोना सक्रंमण पर काबू किया जा सके ।

इस नाईट डोमिनेशन नाईट चैकिंग अभियान के तहत रात भर में पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 तथा पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 व अन्य पुलिस अधिकारीयो नें चैंकिग के दौरान रहे मौजूद ।

Share