पुलिस कमीश्नर पचंकूला नें पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमैंट कालेज सैक्टर 01 पचंकूला मे सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित करते हुए ट्रैफिक नियमो बारे किया जागरुक.

पचंकूला- 27.02.2021

 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि सैक्टर 01 पचंकूला पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमैंट कालेज में ट्रैफिक एंडईटरपिट्रेशन एंड नेजर सैल के द्वारा सडक सुरक्षा में शिक्षको की भुमिका विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

जिस कार्यक्रम पचंकूला पुलिस कमीशनर श्री सौरभ सिह (IPS) नें मुख्यतिथि के रुप ममें शिरकत  की और यातायात नियमों के बारे जागरुक किया गया । प्रिसिपल डा0 अर्जना मिश्रा नें सडक सुरक्षा में शिक्षको के कर्तव्यो सहित यातायात नियमों के बारे विस्तार से बतालया गया ।  तथा पुलिस कमीश्नर नें बताया कि  जिन्दगी एक अमुल्य उपहार है इसको बचायें और ट्रैफिक के नियंमो की पालना करें । तथा वाहन चलाते समय दो पहिया वाहन चालक हैल्मेट का प्रयोग व चार पहिया वाहन चालक सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करें । और कहा कि वाहन चलाते समय स्पीड लिमिट का जरुर ध्यान रखे इसे आप अपनी सुरक्षा ही नही दुसरो की सुरक्षा भी करते हो ।  

Share