पचंकूला पुलिस ने चलाये गये अभियान के तहत ईनामी मोस्ट वांटेड व एक उदघोषित अपराधी को गिरप्तार किया गया ।

पचंकूला

– 18, नवम्बर 2020.

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने उदघोषित अपराधियो की धरपकड करने के लिए अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच सेैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने एक मोस्ट वांटेड अपराधी को नशीला पदार्थ की तशकरी के मामलें अपराधी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान जसविन्द्र सिह उर्फ बिन्द्र पुत्र करतार सिह वासी फतेहपुर टपरियां जिला मौहाली पजांब जो कि मोस्ट वांटेड अपराधी है जिस को पकडने पर 5000 हजार रुपये का इनाम भी रखा गय़ा था जो कि नशीला पदार्थ की राजस्थान से तशकरी करने के मामलें से फराऱ था जिसको पचंकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 की टीम ने गिरफ्तार करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पचंकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 की टीम ने 6 साल से फरार उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया जिस अपराधी की पहचान भरत पुत्र ओजमरु वासी खडक मन्गौली पचंकूला ने वर्ष 2014 में घर में घुसकर लडाई झगडा मार पिटाई की गई थी जिस पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग सख्या 540/2014 भा.द.स. 452/506/323/326 पुलिस थाना सैक्टर 05 जिस आरोपी को माननीय न्यायाल के द्वारा उदघोषित अपराधी कर दिया गया था जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग सख्या 436 /2020 भा.द.स. 174-ए के तहत दर्ज की गई थी ।

Share