इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का 113 वीं जयंती समारोह पंचकूला के सेक्टर 11/ 15 के गोल चक्कर पर आयोजित.

पंचकूला-27/9/20,इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का 113 वीं जयंती समारोह पंचकूला के सेक्टर 11/ 15 के गोल चक्कर पर आयोजित किया गया।शहीद भगत सिंह जागृति मंच पंचकूला की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। प्रसिद्ध इतिहासविद् डॉ. एम.एम. जुनेजा ने अध्यक्षीय भाषण दिया। मंच के प्रधान जगदीश भगत सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन महासचिव डॉ. प्रदीप राठौर ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने संबोधन में मंच की कोशिशों की सराहना करते हुए शहीद भगत सिंह की सर्वोच्च शहादत को श्रद्धापूर्वक नमन किया।उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को वीर शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने अपनी कुर्बानी देकर देश को स्वाधीनता दिलाई। उन्होंने कहा कि फांसी दिए जाने के समय न तो भगत सिंह के पास कोई सत्ता थी, न किसी प्रकार की संपत्ति और न ही कोई पद। फिर भी पूरे देश ने नतमस्त होकर उनको नमन किया, क्योंकि वे पीड़ित मानवता के सच्चे हिमायती थे।
इससे पूर्व इतिहासविद् प्रो. एम.एम. जुनेजा ने शहीद-ए-आजम के जीवन से जुड़े कुछ किस्से सुनाए।
शहीद भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में मंच द्वारा एक ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई थी जिसके विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में पंचकूला के सार्थक स्कूल सेक्टर 12ए,संस्कृति स्कूल सेक्टर 20, चमन लाल डीएवी स्कूल सेक्टर 11, राजकीय उच्च विद्यालय बिल्ला, सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल पिंजोर के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जजपा जिला अध्यक्ष (शहरी) ओपी सिहाग, भाजपा जिला युवा मोर्चा प्रधान योगेंद्र शर्मा, मंच के उपाध्यक्ष ऋषि गुप्ता, सचिव अक्षय मदान, सह सचिव गौरव मालिक कोषाध्यक्ष अजेंद्र हुड्डा, संगठन सचिव राजकुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन कंबोज हर्षित केडिया, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर एच. पी. एच. बेदी भी उपस्थित थे।

Share