प्रदेशस्तरीय तीन दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का राजकीय महाविद्यालय सेक्टर -14 में समापन.

प्ंाचकूला, 25 दिसंबर
हरियाणा कैरम एसोसिएशन द्वारा प्रदेशस्तरीय तीन दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का राजकीय महाविद्यालय सेक्टर -14 में समापन हुआ। समापन सत्र पर अत्तिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) हरियाणा एवं हरियाणा कैरम एसोसिएशन के प्रधान डॉ एस0एस0प्रसाद मुख्यातिथि व हरियाणा पुलिस महानिदेशक बी0एस0संधु विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। ओवरआॅल चैंपियनशिप की ट्राफी फरीदाबाद ने जीती।
इस अवसर पर अपने संबोधन में अत्तिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) हरियाणा एवं हरियाणा कैरम एसोसिएशन के प्रधान डॉ एस0एस0प्रसाद ने कहा कि किसी भी संस्था के लिए 25 वर्ष का कार्यकाल पूरा करना सौभाग्य के क्षण होते हैं। उन्होंने कहा कि खेल में राजनीति का दखल नहीं होना चाहिए।क्योंकि यहां-यहां राजनीति होती है, वहीं संस्था या व्यक्ति का ध्यान, समय व उर्जा राजनीति में लग जाती है। खेल केवल खेल से संबंध रखने तक सीमित होने चाहिए, उनका किसी ओर प्रयोजन से कोई मकसद नहीं होना चाहिए। 25वर्ष में कैरम के साथ जुड़ने पर उन्हें बच्चों का प्यार, सम्मान व आत्मविश्वास मिला है, उससे वो काफी गौरवान्ति महसूस करते है।
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कैरम एक एकाग्रता वाला खेल है। इसे साइंटफिकली देखा जाए तो बिल्लयर्डस इसका दूसरा रूप है। जिसमें ध्यान, मानसिक कुशलता बढती है। उन्होंने आगे कहा कि कैरम खेल भारत सरकार, इंडियन ओल्मपिंक एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त खेल है। इसमें काम करने वाले खिलाड़ियों को नौकरी भी मिलती है। इस खेल को खेल कर हम सब अपने समय का सद्पयोग कर सकते हैं।
एक सवाल के उत्तर में उन्होंने बताया कि पहले यह खेल हरियाणा की खेल नीति में  सम्मलित था, परंतु अब नहीं है।लेकिन इसे पुनः हरियाणा खेल नीति में शामिल करने के प्रयास जारी है।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक बी0एस0संधु ने अपने संबोधन में कहा कि कैरम एक घरेलु खेल भी रहा है। आज जो बच्चे ब्लू वेल जैसी गेम्स में अपनी जिंदगी को उलझा रहे हैं, उसका कारण घरों मे ंआम तौर पर खेलने जाने वाले खेलों का खत्म हो जाना भी कहीं न कहीं रहा है। पहले बच्चे व घर के बड़े सदस्य मिलकर खेलते थे, बात करते थे। आज उस चलन के समाप्त होने के कारण ही वीडियो गेम व अन्य कई प्रकार की समस्याओं से आज का समाज ग्रसित है।
महिला मुकाबलों में फरीदाबाद की टीम ओवरआॅल चैंपियन रही। वहीं गुड़गांव दूसरे व फतेहाबाद की टीम तीसरे स्थान पर ओवरआॅल चैंपियन रही। वहीं पुरूष मुकाबलों मे ंफरीदाबाद की टीम ओवरआॅल चैपिंयन व गुड़गांव एवंम् झज्जर की क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।
अंडर -12 के लड़कियों के मुकाबले में सिरसा की पिंकी ने प्रथम , कुरक्षेत्र की महिना शर्मा ने द्वितीय व फतेहाबाद की गितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर -12 लड़कों के मुकाबले में सिरसा के रमनीक सिंह, झज्जर के अक्षयणे व कुरक्षेत्र के ओम गौड़ ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर -14 के लड़कियों के मुकाबले में फरीदाबाद की यशिका व गुरनेश कौर ने क्रमशः पहला व दूसरा एवं फतेहाबाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर -14 के लड़को में तीनों स्थान फरीदाबाद के रोहित, आर्यन व युवराज ने हासिल किया।
अंडर -18 में लड़के और लड़कियों के सभी मुकाबले फरीदाबाद की टीम ने जीते। लडकियों में नंदनी, निधि व इशिका एवंम् लड़कों में हर्ष ,कृष्णा व जयंत प्रथम,द्वितीय व तृतीय रहे।
एकल महिला मुकाबले में फरीदाबाद का दबदबा बनाया। फरीदाबाद की ज्योति,रिया,तमाशा व अदिति सेमीफाइनल में पहुंची।
टीम चैंपयिनशिप में पुरूष वर्ग में फरीदाबाद ने प्रथम, गुरूग्राम ने द्वितीय व झज्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में भी प्रथम फरीदाबाद, द्वितीय गुरूग्राम एवं तृतीय स्थान फतेहाबाद की टीम ने अर्जित किया।
एकल महिला मुकाबले में फरीदाबाद का दबदबा बरकरार रखते हुए फरीदाबाद की महिला खिलाडी रिया,अदिति व तमसा ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं एकल पुरूष मुकाबलों में प्रथम स्थान फरीदाबाद के मोहित शर्मा , द्वितीय स्थान गुडगांव के सौरभ शर्मा व फरीदाबाद के महेेन्द्र शर्मा का रहा।
इस अवसर पर आई0जी व कमिशर पुलिस,पंचकूला ए0एस0 चावला व पंचकूला पुलिस आयुक्त मनबीर सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
 इस मौके पर मुख्य सचिव (गृह) हरियाणा एवं हरियाणा कैरम एसोसिएशन के प्रधान डॉ एस0एस0प्रसाद, पुलिस महानिदेशक बी0एस0संधु, पंचकूला पुलिस आयुक्त मनबीर सिंह व एसोसिएशन के आयोजन सचिव ने कैरम का विधिवत् खेल भी खेला।
इस अवसर पर विजयी खिलाडियों व एसोसिएशन के जिला सचिवों को सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व सभी जिला सचिवों ने एसोसिएशन के 25 वर्ष पुरे होने पर अपने अपने अंदाज़ में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एस ० एस ० प्रसाद को सम्मानित किया।