राहुल ने संभाली कमान, महिला कांग्रेस ने बांटे लड्डू.
राहुल ने संभाली कमान, महिला कांग्रेस ने बांटे लड्डू
चंडीगढ़ 16 दिसंबर
राहुल गांधी के ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पद संभालने पर हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस ने जमकर खुशी मनाई। प्रदेश कार्यालय में एकत्रित महिलाओं ने प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान की अगुवाई में लड्डू बांटे और एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। महिला कांग्रेस की प्रदेशा अध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने कहा कि कांग्रेस में नए युग का आगाज हो गया है। आने वाला समय अब कांग्रेस पार्टी का है। गुजरात और हिमाचल चुनाव से कांग्रेस की जीत की शुरुआत हो जाएगी, जिसके बाद फिर से सभी चुनावों में कांग्रेस का परचम लहराएगा। सुमित्रा चौहान ने सभी महिलाओं का आहवान किया कि वह राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने के लिए दिन रात मेहनत करें। हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपप्रधान रंजीता मेहता ने कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि राहुल युवा दिलों की धडकऩ है। वह देश की मौजूदा स्थिति के बारे में अच्छे से जानते हैं । उनके कार्यकाल में कांग्रेस काफी तरक्की कर रही । जो लोग राहुल को कमजोर समझने की कोशिश करते थे उन्हें सबक मिल जाएगा। राहुल के अध्यक्ष बनने से नई शक्ति का संचार होगा। कांग्रेसी बढ़चढ़ कर मजबूती के लिए काम करेंगे। रंजीता मेहता ने कहा कि जल्द ही महिला कांग्रेस दिल्ली जाकर राहुल गांधी से मुलाकात करके उन्हें बधाई देगी। इस अवसर पर अमरदीप कौर, बिमला , महिला नेत्री नंदिता हुड्डा, सुमन मेहरा, नीलम बाल्याण, डा. स्नेह अहलावत, ऊषा कुमारी, उषा कमल, वेणू अग्रवाल भी उपस्थित थीं।