हरियाणा की जनता की कमाई से हिमाचल में सरकार की चिंतन बैठक का इनेलो विरोध करती है:-प्रदीप चौधरी.

पंचकूला, 12 दिसम्बर। इंडियन नैशनल लोकदल के कालका से पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने हरियाणा सरकार के हिमाचल के टिम्बर ट्रेन में होने वाली चिंतन बैठक पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि चिंतन बैठक करने के लिए पिंजौर-कालका और पंचकूला, सुरजकुंड और हरियाणा के कई ऐसे बेहतरीन क्षेत्र है, जहां इस प्रकार के चिंतन किए जा सकते है। फिर हिमाचल मेंं इस बैठक का आयोजन करना किसी भी मायने में सही नही है। यह सरकारी पैसे की बर्बादी है और प्राईवेट होटलों को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार बसों में जाने का ड्रामा कर रही है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में महंगे-महंगे होटलों में सरकार का जाना उनकी सादगी पर सवाल खड़े करता है, जिसमें भाजपा दावे करती थी कि वो प्रदेश के विकास के लिए किसी प्रकार से सरकारी धन को बर्बाद नही करती। यह साफ है कि सीएम से लेकर मंत्री मंडल और प्रशासनिक अधिकारी शिमला जाएगें और यह सरकारी खर्च पर होगा। यदि सरकार की बेहतर सोच होती तो सरकार यह चिंतन हरियाणा में करती और पंचकूला-पिंजौर, मोरनी, कालका में होटलों की कोई कमी नही है। यहां कम से कम सरकारी वाहनों का खर्च और समय बचता। ऐसे में जब अधिकारी और सरकार चिंतन करने हिमाचल जाएगें तो लोगों के काम प्रभावित होगें। सरकार जिस सोच पर चलने के दावे करती थी, उस सोच को भुलकर अपन ऐशो आराम की आदत डालने लग गई है। यह चिंतन जहां आर्थिक रूप से हरियाणा की जनता के पैसे को नुकसान करेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा जननायक चौधरी देवीलाल और पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने हमेशा हरियाणा में ही इस प्रकार की चिंतन बैठकें आयोजित की। क्योंकि जब सीएम कहीं बाहर जाते है तो प्रोटोकोल के हिसाब से सुरक्षा भी उनके साथ चलती है और ऐसे में फिजुल के खर्च को भाजपा सरकार बढ़ावा दे रही है। इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी इस आयोजन का विरोध करती है।
Share