लोगों का मनोहर सरकार में विश्वास है कि इस सरकार में बेईमानी और भृष्टाचार के लिए कोई जगह नही है- बेदी।
रायपुररानी/बरवाला, 7 दिसंबर- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि हरियाणा देश का एक मात्र ऐसा राज्य बन गया है सभी जिलों में राजकीय महाविद्यालय स्थापित किये गए हैं और हर 20 किलोमीटर की दूरी पर कालेज स्थापित किये गए हैं ताकि हमारी बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर ना जाना पड़े।
श्री बेदी पंचकूला के गांव शाहजानपुर में स्थापित निंगानिया विद्या मंदिर स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार द्वारा अध्यापकों के तबादले की प्रकिया को ऑनलाइन करके तबादलों के लिए मुख्यालय पर लगने वाले उनके चक्करों से निजात दिलवाई गई है, जिस पर पूरा देश अमल कर रहा है। आज प्रदेश में नोकरी के लिए सांसदों- विधायकों के पास लगने वाली भीड़ खत्म हो गई है और वही भीड़ अब कोचिंग सेंटरों पर लगती है। इससे यह सिद्ध होता है कि लोगों का मनोहर सरकार में विश्वास है कि इस सरकार में बेईमानी और भृष्टाचार के लिए कोई जगह नही है।
उन्होंने कहा कि टीवी और फिल्मों के माध्यम से हरियाणा की छवि को खराब दिखाया जा रहा है, ऐसा दिखाया जा रहा है कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध सबसे ज्यादा हरियाणा में ही हो रहे हैं जबकि स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की लडकीयां प्रदेश का ही नहीं अपितु देश का भी नाम अंतरराष्ट्रीय रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि सुंदरता की प्रतियोगिता में हाल ही में हरियाणा की बेटी मानुषी छिल्लर ने मिस वल्र्ड का खिताब जीता है। इसके अलावा कुश्ती मुकाबलों में प्रदेश व देश का नाम रोशन करने वाली साक्षी मलिक, माउंट एवरेस्ट चढऩे वाली संतोष यादव और ब्रह्मांड पर जाने वाली पहिली महिला कल्पना चावला हरियाणा से ही तो हैं और हमे अपनी बेटियों में गर्व है। उन्होंने कहा कि आज चाहे विकास हो, रोजगार के अवसर हों या शिक्षा, खेल का क्षेत्र हो हरियाणा हर तरफ से आगे बढ़ रहा है।
श्री बेदी ने कहा कि एक समय था जब फिल्मों, नाटकों और रामलीला में महिलाओं का पात्र पुरुष ही करते थे लेकिन आज के बदलते परिवेश में महिलाओं को समान अवसर प्रदान किये जाते है और उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्कूल की ओर से करवाये गए कार्यक्रम में लड़कियों में देश के महान पुरुषों का पात्र निभाया। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम जाने वाला भारत हैं और तुम आने वाला भारत हो और युवाओं से ही हमारे देश व प्रदेश का विकास जुड़ा है। इसलिए वे अपने जीवन मे इतनी तरक्की करें कि हमें उन पर गर्व हो।
स्कूल की प्रधानाचार्या विभा मल्होत्रा की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ये उनकी अच्छी सोच का ही परिणाम है कि उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए सीबीएससी का इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को इतना लायक बनाया। इस अवसर पर श्री बेदी ने स्कूल प्रशासन के पुस्तकालय व लैब के लिए अपने निजी कोष से 2 लाख 51 हजार रूपए की राशि देने की घोषणा भी ।
इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकाई विशाल सैनी, मंडल अध्यक्ष राम रतन, स्कूल के चैयरमैन सुरिंदर यादव सहित स्कूल के अध्यापक, बच्चे तथा काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।
Share