हैल्थ सप्लीमेंट हमारे शरीर पर तभी असर करते हैं जब हम उनके साथ-साथ पोष्टिक आहार भी हम लें- जोगपाल।
पंचकूला, 5 दिसंबर- पंचकूला नगर निगम आयुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि हैल्थ सप्लीमेंट हमारे शरीर पर तभी असर करते हैं जब हम उनके साथ-साथ पोष्टिक आहार भी हम लें।
श्री जोगपाल आज पंचकूला के सेक्टर 10 स्थित होटल केसी क्रास रोड में नेचराकेयर कंपनी के प्रोडक्ट लांच के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान के बदलते समावेश में हम अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ध्यान नहीं रख पाते और न ही समय पर भोजन लेते हैं। इसी कारण हम बहुत सी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इनके बचाव के लिए हमें समय पर भोजन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे शरीर को कई प्रकार के प्रोटीन, आयरन व न्यूट्रिशंस की आवश्यक्ता होता है जो कि खाने के साथ ही पूरी होती है। समय पर खाना खाने और अपने जीवन में कुछ बदलाल लाकर हम अपने आप को स्वस्थ्य रख सकते हैं।
नेचराकेयर के बारे में श्री जोगपाल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह उत्पाद शुद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि जैसे कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह उत्पाद कुदरती ढंग से निर्मित किए गए हैं और जितना हम प्राकृतिक ढंग से अपने आप को स्वस्थ्य रखेंगे उतना ही हम ज्यादा फिट रहेंगे। लोकल उत्पाद होने और इसकी मैनुफैक्चरिंग लोकल होने से इसका एक लाभ यह भी होगा कि यह उत्पाद सस्ते मूल्य पर लोगों को मुहैया करवाए जाएंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम को डॉ० प्रदीप अग्रवाल, डॉ० वीके बंसल व डॉ० सरोज अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे। इस अवसर पर श्री जोगपाल ने रिबन काट कर नेचराकेयर उत्पादों की वैबसाईट लांच की तथा प्रोडक्टों का लोकार्पण किया।
Share