भाजपा द्वारा पंचकुला निगम को लेकर बने असमंजस को दूर करने को 12 सदस्यीय कमेटी का गठन।

 

पंचकूला 05 दिसम्बर 2017 ,भारतीय जनता पार्टी पंचकूला के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने एक बयान जारी किया जिसमें बारह सदस्यीय  कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी का गठन पंचकुला नगर निगम को लेकर आमजन में बने असमंजस को दूर करने को किया गया है।
शर्मा ने कहा की कमेटी के सदस्य जनता से मिल उनकी राय जानेंगे की पंचकूला को नगर निगम रहने दिया जाए या दोबारा से नगर परिषद पंचकूला तथा पिंजौर व कालका को नगर पालिका बनाया जाए।
दीपक शर्मा ने कहा की जिला भाजपा की तरफ से 12 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है जिसके सदस्य पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा आम जन से विचार विमर्श कर उनके सुझाव हम तक पहुंचाएंगे।
शर्मा ने आम जन से भी निवेदन किया है कि वह अपनी राय एवं सुझाव नगर निगम के पक्ष में या नगर परिषद के बनाने के पक्ष में 12 सदस्यीय कमेटी के किसी भी सदस्य को दे सकते हैं। शर्मा ने कहा कि हम आमजन की राय के मुताबिक इलाके के विकास के लिए जो भी वाजिब सुझाव  होंगे उन पर संज्ञान लेंगे तथा उन्हें सरकार तक पहुंचाएंगे।     शर्मा ने कहा कि हम जानते हैं कि वे क्या कारण थे कि पिछली सरकार ने किस निजी स्वार्थ के कारण  पंचकूला नगर निगम बनाया और यह बात अब जग ज़ाहिर है। उन्होंने कहा कि हम इलाके का बराबर विकास चाहते हैं उसके लिए आमजन की जो भी मांग होगी उसे हम सरकार तक पहुँचाएँगे।

पंचकुला जिला भाजपा द्वारा बनाई गई 12 सदस्य कमेटी के नाम इस प्रकार है
हरेंद्र मलिक वीरेंद्र राणा कंवरसेन सिंगला बी बी सिंगल अजय शर्मा संजीव कौशल देवेंद्र धवन सुभद्रा रोच सी बी गोयल विनय पांडे सूचा राम माजरा तथा गुरनाम संधू।

Share