मंत्री कविता जैन कल 28 नवंबर को प्रात: 10.45 बजे पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधुष ऑडिटोरयिम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का उदघाटन करेंगी।

पंचकूला, 27 नवंबर- हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास तथा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की मंत्री कविता जैन कल 28 नवंबर को प्रात: 10.45 बजे पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधुष ऑडिटोरयिम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का उदघाटन करेंगी।
यह जानकारी उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने 28 से 30 नवंबर तक जिला स्तरीय गीता जयंती उत्सव को लेकर किए गए प्रबंधों की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दी।
उपायुक्त ने बताया कि इसी प्रकार 29 नवंबर को शोभा यात्रा का शुभारंभ प्रात: 10 बजे किया जाएगा। इसी प्रकार 12.30 बजे सेमीनार आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर को सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
शोभा यात्रा के प्रभारी संदीप चुघ ने बैठक में बताया कि शोभा यात्रा सेक्टर 2 से शुरू की जाएगी, जो कि सेक्टर 4, 11, 10, 9 व अन्य महत्वपूर्ण मार्गों से होते  हुए सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में पहुंचेगी।
तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती के सफल आयोजन के लिए   प्रशासन द्वारा पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं। उपायुक्त ने जिला वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरिय में आयोजित गीता जयंती समारोह के इन कार्यक्रमों का लाभ उठाएं।
बैठक में नगराधीश ममता शर्मा, एसडीएम कालका रिचा राठी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Share