10 जनवरी, 2017 को प्रकाशित मतदाता सूचियों के आधार पर वार्डवार सूची तैयार की जानी है
पंचकूला, 23 नवंबर- हरियाणा चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार 10 जनवरी, 2017 को प्रकाशित मतदाता सूचियों के आधार पर वार्डवार सूची तैयार की जानी है, जिसके लिए दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं, ताकि निर्धारित समय में इनका निपटान करके समय पर इसका प्रकाशन किया जा सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी एवं उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने बताया कि एक जनवरी, 2018 क्वालिफाईंग तिथि मान कर ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद की फोटोयुक्त मतदाता सूची का 30 नवंबर तक ड्राफट तैयार किया जाएगा। इसके साथ-साथ इसमें उन मतदाताओं के नाम भी शामिल किए जाएंगे जिनकी आयु 18 या इससे अधिक है और उन्होंने अभी तक अपना मतदाता पहचान पत्र नहीं बनवाया है। एक दिसंबर को दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिए प्राथमिक प्रकाशन किया जाएगा। 9 दिसंबर मतदाताओं के दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर तक सभी दावे एवं आपत्तियों को डिसपोज ऑफ कर दिया जाएगा। 18 दिसंबर को जिला चुनाव अधिकारी के समक्ष अपील करने का अंतिम तिथि होगी, जिसका 27 दिसंबर तक निपटान कर दिया जाएगा। इसके बाद 30 दिसंबर को फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
Share