26 नवंबर 2017 को संविधान दिवस के रूप में मनाने का फैंसला.

पंचकुला 20 नंवबर 2017 , भारतीय जनता पार्टी (अनुसूचित मोर्चा) जिला पंचकूला के कार्यकारिणी बैठक भाजपा कार्यालय पंचकुला में सम्पन्न हुई बैठक में भाजपा जिला प्रधान श्री दीपक शर्मा जिला महामंत्री श्री हरिन्द्र मलिक, मोर्चा के प्रभारी श्री हितेन्द्र चौधरी(अम्बाला) मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री गुरनाम संधू मोर्चा महामंत्री श्री राजेन्द्र नूनीवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री ईश्वर, विस्तारक श्री चंद्रमोहन फौजी व विस्तारक श्री नरेन्द डाबला एवं अन्य पदाधिकारी एंव कार्यकारिणी सदस्यपूर्वी मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण बराड़, पश्चिम मंडल अध्यक्ष श्री रामफल पारखी उपस्थित रहे । सभा का संचालन दीप प्रज्जवलित के साथ जिला मोर्चा अध्यक्ष, गुरनाम संधू द्वारा राजनैतिक प्रस्ताव अधिन अनुसूचित जाति की बुढापा पेंशन 55 वर्ष पूर्ण होने पर लागू करना तथा वरिष्ठ नागरिक आयु सीमा में पांच साल की छूट देने संबधी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया इस अनुरोध के साथ की सरकार इसमें तुरंत विचार कर स्वीकृत प्रधान करे। इसके साथ 26 नवंबर 2017 को संविधान दिवस के रूप में मनाने का भी फैंसला हुआ । मुद्रा योजना व स्टैंडअप योजना को अनुसूचित वर्ग के हित में माना गया इसके लिए भारत सरकार का धन्यवाद किया । कार्यकारिणी में ये भी फैंसला किया की जिले में कुल 382 बूथों पर एक-एक सक्रिय अनुसूचित कार्यकर्ता का नाम शीघ्र देवे ताकि उन्हें और सक्रिय किया जा सके, ऐसा अनुरोध श्री दीपक शर्मा जी द्वारा किया गया जिसे कार्यकारिणी ने तुरंत स्वीकार किया। सरकार द्वारा घोषित योजनाओं को जो अनुसूचित जाति के लोगों की भलाई के लिए आरंभ किये हैं उनके लिए भारत/हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया गया । बैठक के अंत में श्री राजेन्द्र नूनीवाल जिला महामंत्री द्वारा उपस्थित सभी जिला पदाधिकारियों/सक्रिय कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ ।

Share