20 से 24 नवंबर तक अग्री सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है.

पंचकूला, 20 नवंबर-जिला प्रशासन की ओर से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से 20 से 24 नवंबर तक अग्री सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सामान्य अस्पताल सेक्टर-6 में ओपीडी के लोगों को अग्री सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।
रिसर्च अधिकारी प्रिंयका शर्मा ने इस दौरान लोगों को बताया कि आग लगने के दो कारण होते है। पहला इलैक्ट्रोनिक शॉट व दूसरा गैस रिसाव के कारण । उन्होंने लोगों को बताया कि अगर गैस रिसाव होता है तो इस दौरान किसी भी बिजली के स्विच का प्रयोग न करें और खिडक़ी व दरवाजे खोल दें। गैस रिसाव व धुएं के दौरान अपने चहरे को गीले कपड़े से ढक लें और झुककर उस जगह से बाहर आ जाएं ताकि धुआं नाक व सांस द्वारा आपके अंदर न जा सके। उन्होंने बताया कि इलैक्ट्रोनिक शॉट से बचने के लिए एक ही प्लग में एक ज्यादा बिजली उपकरणों का प्रयोग न करें। अगर फिर भी शॉट हो जाए तो मैन स्विच को बंद कर दें और आग बुझाने के लिए पानी का प्रयोग न करे बल्कि सुखी मिट्टी का प्रयोग करें और फायर विभाग को सूचित करें।
फायर विभाग के फायर मैन दीपक व आनंद ने बताया कि किस तरह आग पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर में आग लगने पर गीले कपड़े से सिलेंडर को ढक दें और आग बुझने पर सिलेंडर को खुले स्थान पर रख दें। उन्होंने बताया कि अगर सिलेंडर लीक हो रहा है तो उसे खुले स्थान पर रख दें या फिर पानी के टब में रख दें। लीक सिलेंडर की सूचना गैस एजेंसी को दें और अपने सिलेंडर को बदलवा लें। उन्होंने आग लगने के दौरान अग्रि शमन यंत्र को प्रयोग करने की विधि के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अग्रि शमन यंत्र से सेफ्टी पिन को निकाले और सिलेंडर की पाईप को गैस की जड़ पर अंकित करें और यंत्र का हैंडल दबाए ताकि आग पर काबू पाया जा सके।

Share