20 नवंबर-पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-17 में स्थित अपने निवास स्थान पर जनता दरबार आयोजित

पंचकूला, 20 नवंबर-पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-17 में स्थित अपने निवास स्थान पर जनता दरबार आयोजित कर लोगों की निजी एवं सामुहिक समस्याएं सुनी।
दरबार में मार्केंट कमेटी बरवाला के चेयरमैन बलसिंह राणा, भरैली के सरपंच, सुमेर सिंह, जसबीर सिंह, दलसिंह, बंताराम, आरती देवी, लंबरदार उजागर सिंह व अन्य लोगों ने विधायक को गांव भरैली टाऊन में गली में पीने के पानी की पाईप डलवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने विधायक से सामुहिक रूप से मांग की कि गांव भरैली टाऊन में पीने के पानी की समस्या के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारा गांव जनस्वास्थ्य विभाग के ट्यूब्वैल से लगभग दो किलोमीटर की दूर पर जिसके कारण ट्यूब्वैल का पानी कुछ घरों मेंं उपलब्ध नहीं हो रहा क्योंकि इन घरों तक पीने के पानी की पाईप नहीं डाली गई है। उन्होंने विधायक से मांग की कि इन घरों तक पीने के पानी की पाईप डलवाई जाए। विधायक ने मौके पर ही संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के आधार पर सर्वें कर पीने के पानी की पाईप डलवाने का कार्य करें ताकि इन्हें जनस्वास्थ्य विभाग के ट्यूब्वैल से पानी उपलब्ध हो सके।
बेलवाली गांव के बलवीर शर्मा, खेमराज, कृष्णचंद, बलविंद्र कुमार व अन्य लोगों ने विधायक को बताया कि आसरेवाली गांव बेलवाली में स्क्रीनिंग प्लांट लग रहा है, इससे सडक़ व बेलवाली नदी में पुल लगा हुआ है, जिसके कारण उसे नुकसान होगा। इसके साथ साथ आश्ररेवाली, बेलवाली व आस पास गांव के बच्चे बुंगा स्कूल में पैदल पढऩे जाते है। वाहन चालक नशे में होते है, जिससे की किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने विधायक से मांग की कि इस स्क्रीनिंग प्लांट को तुरंत रोका जाए।
सेक्टर-21 स्थित मदरासी कॉलोनी के लोगों ने विधायक को बताया कि कॉलोनी में कई वर्षों से लाईट बंद पड़ी है, इसके साथ साथ जो सरकारी शौचालय बनाए गए थे वे भी खराब हो चुके है, इन शौचालयों में दरवाजे, बाथरूम सीट व फर्स काफी खराब हो चुका है और सीवरेज लाईन भी काफी समय से खराब पड़ी है, जिसके बंद होने से सीवरेज की गंद कॉलोनी में वापिस आ रही है और कई प्रकार की बीमारियां कॉलोनी में फैल सकती है। उन्होंने बताया कि बारिश का पानी कॉलोनी में कई दिनों से खड़ा रहता है। इस पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएं।
गांव बूढऩपुर के निवासी सतविंद्र, संदीप व अन्य लोगों ने विधायक को बताया कि गांव में आवारा पशुओं की भरमार है और कई बार ये पशु लोगों व बच्चों को भी हानि पहुंचाते है। इन आवारा पशुओं से गांववासियों को निजात दिलवाई जाए। इसके साथ साथ उन्होंने बताया कि गांव में तालाब के स्थान पर पार्क की व्यवस्था की जाए। विधायक ने गांववासियों को विश्वास दिलवाया कि वे आगामी रविवार को अधिकारियों के साथ गांव का दौरा कर उनकी समस्या का सामाधान करेंगे और यदि पार्क बनाने के लिए उचित स्थान होगा तो पार्क भी विकसित किया जाएगा।
पार्षद सीबी गोयल, सीनियर सीटीजन एमएल गोयल, शारदा प्रभा व अन्य ने विधायक के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए कहा कि जिमखाना क्लब के सदस्य का एक क्लब में पंजीकरण होने पर उन्हें सभी जिमखाना क्लब सेक्टर-1, 3 व 6 में जाने की स्वीकृति प्रदान की जाए। उन्होंने जिमखाना क्लब से संबंधित अन्य खामियों के बारे में भी उन्हें अवगत करवाया। विधायक ने मौके पर ही हुडा के मुख्य प्रशासक से इस दिशा में बातचीत भी की।

Share