हरियाण सरकार ने प्रदेशो के खिलाडियो का मनोबल बढाने के लिए खेल नीति बनाई.
पंचकूला,18 नवंबर () हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा है किc है जिसके तहत आलोपिक खेलो मे स्वर्ण पदक,रजत व कास्य पदक हासिल करने वाले खिलाडियो को सरकार की ओर क्मश 6 करोड ,4 करोड व ढेइ कारोड की राशि उपलब्ध कराई जाती है। सरकारी नौकारियो भी उपलब्ध कराई जा रही है। श्री पंवार आज जिले के अतर्गत पडने वाले गांव जसवंतगढ मे स्थित राजकीय प्राथमिका के प्रागल मे स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला (रजि०) द्वारा आयोजित दों दिवसीय अश्वनी गुप्ता मेमोरियल कबड्डी कप-2017 (नैशनल) एवं रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोंह मे मुख्य अतिथि के रूप मे बोल रहे थे। उन्होने ने कहा है कि पानीपत मे 1 करोड के नाम की कबडी प्रतियोगिता कारवाई गई । इसी प्रकार हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने ग्रुरूग्राम मे एक करोड की कंबडी प्रतियोगिता कारवाई थी। उन्होने ने कहा है क हरियाणा सरकार खेल गतिविधियो को बढावा देन ेके लिए ग्रामीण क्षेत्र मे व्यायाम शालाए का निर्माणा भी करवा रही है। उन्होने स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला (रजि०)को सुझाव देते हुए कहा है कि वे खेल नर्सरी स्थापित करें। मु़ख्य मंत्री प्रदेश के हर जिले मे खेल नर्सरी स्थापित कर रहे है। सोयायटी को अपने कोष से 5 लाख देने की घोषाण भी की । इस अवसर पर अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने अपने विचार रखते हुए कहा है हरियाण मे मुख्यमत्री ने नई खेल नीति बनाकर खिलाडियो को मनोबल बढाया है। इस नीति के कारण प्रदेश मे पदको की संख्या मे भी इजाफा हुए है। सोसायटी की सरहानीय करते हुए है कि ग्रामीण क्षेत्र मे कबड्डी एवं रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता आयेाजित कर सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होन गांव जसवंतगढ मे विकास कार्य के लिए अपने कोष से 5 लाख देने की घोषण की ।
इस अवसर पर पंचकूला के विधायक एवं मु य संचेतक व स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने स्वागतीय भाषण में बोलते हुए कहा कि यह सोसायटी 2010 में स्थापित की गई थी और तभी से लेकर हर वर्ष इस प्रकार का कबड्डी एवं रस्सा-कस्सी कप गांवो में आयोजित करवाती आ रही है। उन्होंने कहा कि सोसायटी का इस प्रतियोगिता को आयोजित करवाने का मु य उद्देश्य यह है कि युवाओं की सोच में परिवर्तन आए और वे नशे की लत से खेल गतिविधियों की ओर उनका रुझान बढे। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ सोसायटी जिला, राज्य, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाडिय़ों को भी स मानित करती है। उन्होंने कहा कि सोसायटी के माध्यम से जिला में बैडमिंटन प्रतियोगिता भी करवाई जाती है। उन्होंने जसवंतगढ की पंचायत व गांव वासियों का विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने इस कबड्डी कप के आयोजन में भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने स्कूल की मु याध्यापक संगीता को भी आभार प्रकट किया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में उन्होंने हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई। इस मौके पर भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरिंदर मलिक, भाजपा युवा मोर्चा के प्रधान योगेन्द्र शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता वरिंदर गर्ग, मार्किट कमेटी बरवाला के चेयरमैन बल सिंह राणा, पचंकूला मार्किट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्मा, माया गार्डन के एमडी जिंदल, चन्द्र मोहन शर्मा, अमित गुप्ता, विधायक के प्रैस प्रभारी इशु शर्मा, जसवंतगढ के सरपंच कमालुदीन, पूर्व सरपंच रजाक, सासायटी के महासचिव एनडी शर्मा, बहादर सैनी, राज सिंह दहिया, हरिपाल राणा, विजय कुमार राणा, डीके राणा, सुखचैन अली तथा आस-पास के गांवों में पंच-सरपंच व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों सहित खेल प्रेमी भी उपस्थित रहे।