माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल 18 नवंबर को प्रात: 9 बजे पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण भवन से आयोजित पांच किलोमीटर लंबी साईकल रैली को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
पंचकूला, 16 नवंबर- माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल 18 नवंबर को प्रात: 9 बजे पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण भवन से आयोजित पांच किलोमीटर लंबी साईकल रैली को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम निधि बंसल ने बताया कि इस साईकल रैली में न्यायिक अधिकारी, पैनल एडवोकेट, पैरा लीगल वलंटियर, सरकारी अधिकारी, शिक्षक, डॉक्टर, लॉ विद्यार्थी व स्कूलों के विद्यार्थी भी भाग लेंगे। सीजेएम एवं उन्होंने बताया कि इस साईक्लोथोन को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके कानूनी अधिकारी एवं कर्तव्यों के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने बताया लोगो को उनके घर द्वार पर जाकर उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया जाएगा।