अमर शहीद करतार सिंह सराभा की 102वीं शहीदी दिवस विद्यालय प्रांगण में मनाई गई।

पंचकूला-16/11/17, सेक्टर 20 के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंन्ड्री स्कूल में शहीद भगत सिंह जागृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में अमर शहीद करतार सिंह सराभा की 102वीं शहीदी दिवस विद्यालय प्रांगण में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद सराभा के चित्र पर माल्यापर्ण और एंव पु‌ष्पांजलि के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यपक जयचंद शर्मा ने किया। इसके बाद अपने संक्षिप्त संवाद में शहीद भगत सिंह जागृति मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह ने कहा कि देश सेवा का काम बहुत मुश्किलों से भरा है, परंतु शहीद सराभा ने इस काम को बखूबी करने की प्रेरणा देश वासियों को दी। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रुप में अपने विचार व्यक्त करते हुए मंच के वरिय उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा देश भर के मिलिट्री कंटोनमेंट में फरवरी 1915 में विद्रोह की योजना बनाकर शहीद सराभा ने अग्रेजी हुकूमत के दिलों में जो खौफ पैदा किया और देश के नौजवानों ने राष्ट्र प्रेम की वो भावना भरी वह स्वतंत्रा की प्रथम आहट से कम नहीं थी। सिंह ने शहीद सराभा को भारतीय क्रांति कारियों का गौरव-स्तंभ बताते हुए उनके शौर्य, साहस एंव सर्वोच्चय बलिदान से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शहीद सराफा एंव भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित क्वीज का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्राएं ज्योति यादव, नीलम कुमारी, आरती शर्मा, आदि ने अपनी मेघा की धाक जमाते हुए पुरस्कार जीते। क्वीज का संचालन क्वीज मास्टर विजय कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रिंसिपल, रेणु गुप्ता, उप प्रिंसिपल कविता, उस्ताद नीले खां, प्रीति मलिक सत्यपाल यादव, मनभावनी, संगीता बिंदू, अमित नैन आदि मौजूद रहे।

Share