जीएसटी की दरें 18 प्रतिशत से अधिक ना हों-रंजीता.

पंचकूला -11 oct,हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपप्रधान रंजीता मेहता ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के विरोध के आगे भाजपा का अहंकार हार गया है। जीएसटी को लेकर एक बार फिर से भाजपा सरकार को झुकना पड़ा है। सरकार को दैनिक उपयोग की कुछ वस्तुओं पर टैक्स 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने को मजबूर कर दिया है। रंजीता मेहता ने कहा कि चंद वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स को आंशिक तौर पर काम करने से जीएसटी का दोषपूर्ण स्वरूप व अर्थव्यवस्था बदल नहीं जाएगी। भारत की जनता खासकर दुकानदार, व्यापारी, लघु एवं कुटीर उद्योग मोदी के गब्बर सिंह टैक्स से काफी परेशान है। रंजीता मेहता ने कहा कि जीएसटी में टैक्स की अनेक दरें निर्धारित करना सबसे बड़ी भूल है। एक देश एक टैक्स आज एक देश सात टैक्स बन चुका है। रंजीता मेहता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले दिन से ही 18 प्रतिशत तक जीएसटी की सीमा तय करने की मांग की थी। इसके विपरीत मोदी सरकार ने 7 टैक्सों वाला जीएसटी लगा दिया, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है। रंजीता मेहता ने कहा कि भाजपा को हिमाचल और गुजरात में अपनी हार दिखाई देने लगी है, जिसके चलते मोदी सरकार ने जीएसटी में कुछ वस्तुओं पर दरें कम करने का फैसला लिया है, जोकि पूरी तरह से आगामी गुजरात चुनावों में लाभ लेने के लिए किया गया है। उन्होंने मांग की कि जीएसटी की दरें 18 प्रतिशत से अधिक किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए।

Share