जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 9 से 18 नवंबर तक कनैक्टिंग टू सर्व नामक राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
पंचकूला, 9 नवंबर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 9 से 18 नवंबर तक कनैक्टिंग टू सर्व नामक राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज कानूनी साक्षरता दिवस मनाया गया, जिसके तहत जिला कनैक्टिंग टू सर्व नामक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की की ओर से पंचकूला के सेक्टर 6, 7, 12, 15, 19 व 20 तथा रायपुररानी, बरवाला, मोरनी, कालका और पिंजौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 3 किलोमीटर की वाकाथोन आयोजित की गई जो स्कूलों के नजदीक बजारों व आवासीय क्षेत्रो से होते हुए लोगों को कानूनी सहायता के प्रति जागरुक करती गई। इस अवसर पर सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव निधि बंसल ने बताया कि इस वाकाथोन को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके कानूनी अधिकारी एवं कर्तव्यों के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने बताया कि आज डोर टू डोर कार्यक्रम भी शुरू किया गया है जिसके तहत लोगो को उनके घर द्वार पर जाकर उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया जाएगा। यह कार्यक्रम 17 नवंबर तक चलाया जाएगा, जिसमें एक-एक पैनल एडवोकेट व दो-दो पैरा लीगल वलंटियरों की 12 टीमें गठित की गई हैं। यह टीमें लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करेंगी व जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी प्रदान करेंगी।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 11 नवंबर को प्रात: 7.30 बजे लीगल सर्विस डे के तहत वॉक का आयोजन किया जाएगा, जिसे माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री शिवाक्स जल वजीफदार झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इस अवसर पर माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च नयायालय के न्यायाधीश श्री अजय कुमार मित्तल भी उपस्थित होंगे। यह वॉक पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यालय से सुखना लेक चण्डीगढ तक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को गांव भूड़ी, बरवाला, हंगोला, सेक्टर 20 पंचकूला, सेक्टर 4 सतलुज पब्लिक स्कूल, सेक्टर 14, लिटल फलावर स्कूल, सेक्टर 15 स्थित न्यू इंडिया स्कूल, सेक्टर 11 मानव मंगल स्कूल, सेक्टर 6 हंसराज पब्लिक स्कूल, मोरनी रोड होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल व सेक्टर एक स्थित जैनेन्द्रा पब्लिक स्कूल में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किए जाएंगे। 14 नवंबर को पंचकूला व सब डवीजन कालका के 30 सरकारी स्कूलों में विभिन्न विषयों पर निंबध लेखन, वाद-विवाद, चित्रकला, स्किट इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंंने बताया कि 18 नवंबर को सेक्टर 14 स्थित हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण भवन से पांच किलोमीटर लंबी साईकल रैली आयोजित की जाएगी जिसमें न्यायिक अधिकारी, पैनल एडवोकेट, पैरा लीगल वलंटियर, सरकारी अधिकारी, शिक्षक, डॉक्टर, लॉ विद्यार्थी व स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे।