आठवीं जिला पंचकूला कबड्डी (नेशनल) एवं रस्साकसी प्रतियोगिता 17 से 18 नवंबर तक.

पंचकूला, 9 नवंबर- जिला स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा आठवीं जिला पंचकूला कबड्डी (नेशनल) एवं रस्साकसी प्रतियोगिता 17 से 18 नवंबर तक अश्वनी गुप्ता ममौरियल कबड्डी कप बरवाला खंड में स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल गांव जसवंतगढ कोटली में आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सोसायटी के प्रधान पीपी सोनी ने बताया कि 17 नवंबर को प्रात: 10 बजे आयुक्त पुलिस पंचकूला श्री एएस चावला इस प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर के मुख्यातिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक एवं मुख्य सचेतक व स्पोर्ट सोसायटी के चेयरमैन ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे। कार्यक्रम में जिला परिषद की अध्यक्षा रितु सिंगला वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।
उन्होंने बताया कि 18 नवंबर को सांय 3 बजे हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार पारतोषित वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद रतनलाल कटारिया करेंगे। एमजी कॉन्टेक्टरस प्रा. लि. पंचकूला के प्रबंधन निदेशक कैलाश मित्तल वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।