पंचकूला नगर निगम कार्यालय में का पंचर्यरत मनदेव सिहं एम.ई. को हरियाणा सरकार की ओर से निलंबित.

पंचकूला, 7 नवंबर- पंचकूला नगर निगम कार्यालय में का पंचर्यरत मनदेव सिहं एम.ई. को हरियाणा सरकार की ओर से निलंबित कर दिया गया है और अधीक्षक अभियंता (एस.ई.) डीके मंगला के विरूद्ध भी विभागीय कार्यवाही प्राथमिक्ता के आधार पर की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि अधीक्षक अभियंता (एस.ई.) डीके मंगला व अन्य संबंधित जेईयों को लिखित में कहा गया था कि वे काम करने के संबंध में लिखित रूप में निगम को दें कि वे काम करना चाहते हैं या नहीं। इस संबंध में पांच जे.ईयों ने लिखित रूप में कार्य करने के लिए दिया है जबकि डीके मंगला ने अब तक निगम को लिखित में ऐसा कुछ नहीं दिया है। इसलिए उसके विरूद्ध निगम प्राथमिकता के आधार पर अनुशासनिक कार्यवाही कर रहा है।

Share