श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने कुर्बानियां एवं बलिदान केवल एक वर्ग के लिए नहीं अपितु समस्त मानव जाति के लिए दी -आनंद।
पंचकूला, 6 नवंबर- गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने कुर्बानियां एवं बलिदान केवल एक वर्ग के लिए नहीं अपितु समस्त मानव जाति के लिए दी। इसलिए श्री गुरु गोबिंद सिंह जी समस्त मानव जाति के गुरु थे।
ये बात हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन श्रीमती रोजी मलिक आनंद ने आज जिला सचिवालय के सभागार में 12 नवंबर को यमुनानगर जिला के जगाधरी की अनाज मंडी में गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वां सालाना प्रकाशोत्सव के समापन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस प्रकाशोत्सव का शुभारंभ गत वर्ष करनाल से किया गया था और अब 12 नवंबर को यमुनानगर के जगाधरी कस्बे में आयोजित होने वाले श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के राज्य स्तरीय 350वां सालाना प्रकाशोत्सव के समापन समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार वर्ष 2017 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वां साला प्रकाश उत्सव के रूप में मना रही है। हरियाणा सरकार ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें वर्ष को लेकर पूरे वर्ष कार्यक्रम आयोजित किए और गत 12 फरवरी को करनाल में गुुरुगोबिंद सिंह जी महाराज के 350 साला प्रकाशोत्सव का शुभारंभ किया गया था ओर अब 12 फरवरी को इसका समापन किया जाएगा।
श्रीमती रोजी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने डॉ० भीमराव अम्बेडकर, गुरू रविदास व अन्य महापुरुषों की जयंतियां सरकारी स्तर पर मनाती आ रही है। उन्होंने 12 नवंबर के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम फाईव स्टार जैसे आयोजित होगा और संगत को भी फाईव स्टार जैसी सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को कहा कि वे खण्ड स्तर पर भी सरपंचों के साथ बैठकें आयोजित करें और इन बैठकों में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रतिनिधियों को भी शामिल करें। इसके साथ-साथ उन्होंने स्कूलों व कालेजों के बच्चों के माध्यम से रैली आयोजित करने के लिए विशेष तौर पर कहा। उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों से ताल-मेल करके सुबह-शाम गुरुद्वारों के माध्यम से इस कार्यक्रम की अनाउंसमेंट करवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने यह भी कहा कि जो भी समाज सेवी संस्था, संगठन व अन्य संस्थाएं अपनी सेवाएं देना चाहते हैं वे जिला प्रशासन को इस दिशा में अपनी सूची भेजें। उन्होंने सेवा के लिए किस प्रकार के स्टाल व किस प्रकार की सेवा दी जा सकती है के बारे में भी अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने लोगों से विशेष तौर पर अनुरोध करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक लोगों तक इस समारोह का संदेश पहुंचाएं ताकि अधिक संख्या में संगत इस कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि 10 नवंबर को इस कार्यक्रम के संबंध में पंचकूला के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक आयोजित की जाएगी।
इस मौके पर प्रचारक बलविंदर डेराबसी ने बताया कि पंचकूला से दो गत्तका टीमें भी जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि लोहगढ में 7200 एकड़ में किला बना हुआ है जिसे बाबा बंदा सिंह बहादुर ने विकसित किया था। उन्होंने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के बारे में भी विस्तार से ज्ञानवर्धक जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश ममता शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शषि वसुुंधरा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजबीर सिंह खुंडिया, भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता वरिंदर गर्ग, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित संबंधित तहसीलदार एवं खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी भी उपस्थित रहे।