स्पोट्स प्रमोशन सोसाईटी (रजि0) पंचकूला द्वारा 8वीं जिला कबड्डी प्रतियोगिता गांव जसबंतगढ़ (कोटली) नजदीक गांव बिला, जिला पंचकूला मे करवाने जा रही है .
Panchkula-31 Oct,स्पोट्स प्रमोशन सोसाईटी (रजि0) पंचकूला द्वारा 8वीं जिला कबड्डी प्रतियोगिता गांव जसबंतगढ़ (कोटली) नजदीक गांव बिला, जिला पंचकूला मे करवाने जा रही है इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 18 नवबंर 2017 को सुबह 10 बजे शुरू होगी व 29 नवबंर 2017 दोपहर 3 बजे पारितोषिक समापन्न समारोह होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने व टीम की एंट्री का समय 18 नवंबर 2017 को सुबह 9 बजे तक रहेगा।
स्पोट्स प्रमोशन सोसाईटी (रजि0) पंचकूला चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता जी की अगुवाई में पिछले 7 वर्षो से गांवों में अनेक प्रकार की पतियोगिता जैसे कबड्डी, बाॅलीवाल व रसाकस्सी करवाती आ रही है। जिसमें गांवों में खेल को बढावा मिल सके और गांवों के युवा नशे से दूर रहें यही स्पोट्स प्रमोशन सोसाईटी (रजि0) पंचकूला का उदेश्य है।