महाराजा अग्रसेन के जीवन पर एक सीरियल तैयार किया जा रहा है- गोयल
पंचकूला, 28 अक्तूबर- महाराजा अग्रसेन के जीवन पर एक सीरियल तैयार किया जा रहा है जिसे फरवरी माह में किसी अच्छे चैनल पर प्रसारित किया जाएगा ताकि लोगों को महाराजा अग्रसेन के जीवन व शिक्षाओं के बारे में जानकारी मिल सके।
यह बात हरियाणा के उद्यौग मंत्री विपुल गोयल ने आज श्री माता मनसा देवी में स्थित गौशाला में गौशाला ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित श्री अग्र, भाग्वत कथा तथा गोपाष्टमी उत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र पर चलते हुए महाराजा अग्रसेन के सिद्धांत का अनुसरण किया। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अग्रोहा धाम को अपनी राजधानी बनाया और ‘एक ईट और एक रुपया’ के सिद्धांत की घोषणा की। जिसके अनुसार नगर में आने वाले हर नए परिवार को नगर में रहने वाले हर परिवार की ओर से एक ईट और एक रुपया दिया जाएं, ताकि ईटों से वो अपने घर का निर्माण करें एवं रुपयों से व्यापार करें। इस तरह महाराजा अग्रसेन को समाजवाद के प्रणेता के रुप में पहचान मिली। उन्होंने कहा कि वैश्य जाति नहीं है अपितु यह एक व्यवस्था एवं संस्कृति है।
उन्होंने महाराजा अग्रसेन के जीवन पर भी प्रकाश डाला और महाराजा अग्रसेन किस प्रकार वैश्य बने इस दिशा में भी विस्तार से अपने संबोधन में ज्ञानवर्धक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अग्रसेन धाम की शेष खुदाई भी प्राथमिकता के आधार पर करवाई जाएगी। इससे पूर्व श्री विपुल गोयल ने गोपाष्टमी की पूजा भी की तथा गऊओं की पूजा की। इस अवसर पर उन्होंने गोपाष्टमी की बधाई दी और वैश्य समाज को एकजुट होकर रहने का संदेश भी दिया ताकि वे अपनी एकता के बल पर समाज के हित में और अधिक कार्य कर सकें।
इस अवसर पर उनके साथ विष्णु गोयल, कुलभूषण गोयल, डॉ० नरेश मित्तल, भगवानदास मित्तल, सीबी गोयल, भूपिंदर गोयल, तेजपाल गुप्ता, वरिंदर गर्ग, कुसुम गुप्ता, वेदप्रकाश गर्ग, एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया सहित उद्यौग विभाग के अधिकारी व वैश्य समाज के लोगों सहित गौ ट्रस्ट व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।