पंजाब व पाकिस्तान में किसान के मसीहा के रूप में सर छोटू राम को जाना जाता है- कंवरपाल.

पंचकूला, 27 अक्टूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल ने सेक्टर 3 में स्थित ताऊ देवी लाल खेल परिसर में दूसरा दीन बंधु सर छोटू राम आल इंडिया भारतीय ग्रामीण नैशनल अंदर -20 क्रिकेट चैपियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, महिला मोर्चा की उप प्रधान बांटो कटारिया, आल इंडिया क्रिकेट फैडरेशन के चैयरमैन ओर पूर्व सांसद वी. हनुमंता राव, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता वरिंदर गर्ग, संजय आहूजा, ऐस.डी. एम. पंकज सेतिया, डीपीआरओ परमजीत सैनी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा, पंजाब व पाकिस्तान में किसान के मसीहा के रूप में सर छोटू राम को जाना जाता है। उन्होंने कहा कि वे कृषि मंत्री भी और उन्होंने पंजाब की मंडियों में की गई व्यवस्था को आज भी याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कोई भी राजनीतिक भाषण किसान के बिना पूरा नही होता। हरियाणा सरकार ने जहां इनामों में बढोतरी की गई वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले विजेताओं को प्रदेश सरकार नौकरियां भी उपलब्ध करवा रही है और नई खेल नीति से अंतरराष्ट्रीय पदक तालिका में भी बढोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से युवा अन्य बुराइयों से भी बचे रहते हैं। खेलों से न केवल खिलाडिय़ों में अनुशासन की भावना पनपती है अपितु उनके भाईचारे की भावना का भी समावेश होता है जो समाज एवं राष्ट्र के हित में बहुत जरूरी है। उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन की सराहना करत हुए कहा कि एसोसिएशन के महासचिव क्रिकेट को बढावा देने के लिए हर वर्ष इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाते रहते हैं जो एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने हरियाणा स्पोर्टस वेलफेयर एसोसिएशन को दो लाख 51 हजार रूपए की राशि देने की घोषणा भी की।
विधानसभा अध्यक्ष ने विजेता रही उत्तर प्रदेश की टीम तथा रनर अप रही चण्डीगढ की टीम को सम्मानित किया।
स समारोह में एसोसिएशन के चेयरमैन वी. हनुमंता राव विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। हरियाणा स्पोट्र्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला हुआ। चंडीगढ़ की टीम ने पहले टॉस जीतकर 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 179 रन बनाए। चंडीगढ़ के लिए अंगदबीर सिंह ने 57, मोर्नाच गोयल 37, लोकेश मेहता ने 22 रन बनाए। राहुल तिवारी ने 29 रन देकर तीन, विनायक सिंह ने 42 रन देकर 2, प्रशांत सिंह ने 19 रन देकर दो विकेट झटके। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने 35.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। सरदूल त्रिपाठी ने नाबाद 68, राहुल तिवारी ने 32, विनायक सिंह ने 27 रन बनाए। युवराज शर्मा ने 33 रन देकर दो, लोकेश मेहता ने 24 रन देकर दो विकेट झटके। उत्तर प्रदेश के सरदूल त्रिपाठी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बेस्ट बैट्समैन का खिताब चंडीगढ़ के लोकेश मेहता, बेस्ट बॉलर का खिताब चेन्नई के संजय शर्मा, बेस्ट ऑलराउंडर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब उत्तर प्रदेश के सरदूल त्रिपाठी, बेस्ट विकेटकीपर रिट गौतम नेपाल, बेस्ट मोस्ट टैलेंटेड प्लेयर एवं बेस्ट फील्डर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब आयुष सिक्का, बेस्ट स्पोट्र्स टीचर का अवार्ड ओम प्रकाश सार्थक मॉडल स्कूल पंचकूला को दिया गया।
इस अवसर पर क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट सैयद सादिक, वर्किंग प्रेसिडेंट श्रीकांत गौड़, टेक्निकल सेक्रेटरी विनोद कुमार, वित्त सचिव अनिल आर्य, संयुक्त सचिव आशीष राय, सचिव मोहम्मद मुस्तफा, प्रेस सचिव सुरेंद्र गोयल, हरजिंदर सिंह, गुरजीत सिंह, प्रवेश कुमार, सत्यम भी मौजूद थे।

Share