पंचकूला के विधायक को रोजाना इन रेहड़ी-फड़ी वालों की ओर से पैसे दिए जाते हैं-रंजीता मेहता

पंचकूला 25 अक्टूबर
हरियाणा विधानसभा में इनेलो के एक विधायक द्वारा पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता पर रेहड़ी-फड़ी वालों से 300-300 रुपये एकत्रित करने का मुद्दा उजागर होने के बाद हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपप्रधान एवं प्रवक्ता रंजीता मेहता ने दावा किया है कि जहां आग होती है, वहीं से धुआं निकलता है। रंजीता मेहता ने कहा है कि पंचकूला में अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है मार्केट हों,बरामदे हों, फुटपाथ हो या फिर अन्य जगह सब जगह रेहड़ी-फड़ी वालों ने अतिक्रमण कर लिया है। यह बातें पहले भी उभरकर आई है कि पंचकूला के विधायक को रोजाना इन रेहड़ी-फड़ी वालों की ओर से पैसे दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज मामला सबके सामने भी आ गया है। उन्होंने हरियाणा विधानसभा में मामले की जांच की बात आने का स्वागत करते हुए कहा कि किसी हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश से इस मामले की जांच करवाई जानी चाहिए, क्योंकि यदि सरकार का ही कोई अधिकारी व कर्मचारी इस मामले की जांच करेगा, तो सच्चाई सामने नहीं आ पाएगी।
रंजीता मेहता ने कहा कि पंचकूला जिसे पेरिस बनाने की बातें होती थी, वह लगातार पिछड़ता जा रहा है। शहर का विकास पूरी तरह ठप हो गया है। नगर निगम की कार्यप्रणाली बहुत ही लचर हो गई है। हुडा शहर के विकास में अपना कोई योगदान नहीं दे रहा। अलग-अलग इकाइयां होने के चलते लोगों को अपना काम करवाने के लिए 10 जगह चक्कर काटने पड़ते हैं। रंजीता मेहता ने कहा कि शहर को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करवाने के लिए नगर निगम और हुडा को संयुक्त और पर कार्रवाई करनी होगी। अतिक्रमणों के कारण शाम के समय वाहन लेकर भी चलना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि उनके पास भी कई रेहड़ी-फड़ी वाले अपनी समस्या लेकर आए थे, जिसमें उन्होंने मुझे बताया था कि स्थानीय विधायक को उनके करिंदों द्वारा हमसे पैसा इक्ट्ठा करके दिया जाता है, जिसके बाद ही वह रेहडिय़ां लगा पाते हैं।

Share