टोल टैक्स देश की जनता के साथ अवैध वसूली व धोखा: शांडिल्य

पंचकूला25/10/17-एंटी टैरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि देश में टोल टैक्स के नाम पर जनता के साथ अवैध वसूली हो रही है इस टैक्स का अगर गुंडा टैक्स भी कहा जाए तो कोई गलत नही होगा l शांडिल्य आज सेक्टर-21 में पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे । इस अवसर पर फ्रंट के के कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब के प्रधान लखविन्द्र सिंह साधापुर,चंडीगढ़ के प्रभारी जसमीत जस्सी,नवरत्न गर्ग,सुरेश शर्मा भी मौजूद थे । वीरेश शांडिल्य ने केन्द्र में भाजपा सरकार से शवेत पत्र जारी करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार बताएं कि क्या 2014 में भाजपा ने अपने चुनावी घोषण पत्र में देश में फलाईओवर बनाने,सडको का जाल बनाने,एक्सप्रैस हाईवे बनाने के वायदे देश की जनता से नही किए थे और क्या भाजपा सरकार ने 2014 में अपने चुनावी घोषणा पत्रों में यह कहा था कि सरकार बनते ही देश में टोलटैक्सो का जाल बिछा कर देश की जनता से अवैध वसूली करवाएंगे । फ्रंट सुप्रीमो ने कहा कि राई में जो टोल टैक्स खोला गया उसके खिलाफ पूरे देश कि जनता को सड़कों पर उतारा जाएगा उन्होने कहा कि यदि कोई व्यक्ति जालंधर से दिल्ली जाता है तो उसे पहला टोल टैक्स लुधियाना दूसरा अंबाला तीसरा घरेौंडा बस्ताडा चौथा पानीपत पांचवा अब नया राई में टोल टैैक्स बना दिया गया इससे बडा धोखा जनता से नही कर सकती और यदि जालंधर से आने वाले व्यक्ति ने रोहतक जाना है तो उसे गोहाना और रोहतक में दो टोल टैक्स मिलेंगे जो लोगों के साथ अन्याय है । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जब सरकार गाडी की कीमत के मुताबिक वन टाईम रोड टैक्स वसूल रही है तो फिर टोल टैक्स जैसे अवैध वसूली जैसे गुंडा टैक्स क्यो ? शांडिल्य ने कहा कि देश को टोल मुक्त बनाने के लिए एक टोल मुक्त आजादी की मुहिम छेडेंगे । उन्होने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जब पटाखो को लेकर दिशा निर्देश जारी कर सकती है तो फिर टोल टैक्स की गुंडागर्दी के खिलाफ भी सुप्रीम कोर्ट को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। उन्होने कहा कि जब वन टाईम रोड टैक्स दिया जा रहा है तो गाडिया सडक पर ही चलेगी । यही नही दुख की बात यह है कि वीआईपी देश के टोल टैक्सो पर न कोई सुविधा है न डिवाईडर बंद है न कैंटिन है यही नही गोहाना व रोहतक के टोल टैक्स तो खुनी टोल टैक्स है हर आधा किलोमीटर पर टोल रोड पर डिवाईडर बने हुए है। जो घटनाओ को जन्म दे रहे है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश के हर टोल टैक्स पर एक वीआईपी लेन है उसी लेन से देश के प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री राज्यो के मुख्यमंत्री जज व ब्यूरोकरेटस गुजरते है उन्हे क्या पता कि आम जन मानस को टोल पर जाम में कितना समय खराब करना पडता है । उन्होने नितिन गडकरी से कहा कि जब तक देश टोल फ्री नही होता तब तक वीआईपी लेन बंद हो ताकि वीआईपी को पता चल सके कि आम लोगो को जाम में कितनी समस्याएं झेलनी पडती है । जब वीआईपी टोल टैक्स पर जाम में फसेंगे तभी भारत टोलमुक्त होगा l