बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस के सहयोग से ऐसे लोगों के लिए नियमित चैकिंग करें जो कन्या भ्रूण हत्या जैसा घिनौने अपराध में शामिल होते हैं।

पंचकूला, 24 अक्तूबर- बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस के सहयोग से ऐसे लोगों के लिए नियमित चैकिंग करें जो कन्या भ्रूण हत्या जैसा घिनौने अपराध में शामिल होते हैं।
उपायुक्त गौरी पराशर जोशी आज जिला सचिवालय में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि पिंजौर व कालका क्षेत्र में नियमित चैकिंग करें ताकि कोई भी व्यक्ति कन्या भ्रूण हत्या करने वालों पर अंकुश लगाया जा सके। इसी प्रकार उन्होंने स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला में हुक्का बार पर नियमित चैकिंग करें, जिससे नशा करने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि वे सभी वार्डों में फौगिंग करवाएं ताकि मलेरिया जैसी बीमारी की रोकथाम हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया के बारे में भ्भी मरीजों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये वे जिला में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र व डिस्पेंसरियों का भी निरीक्षण करें।
उन्होंने सिंचाई विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि घग्गर नदी में नाजायज ढंग से पंडितों द्वारा बनाए गए छठ घाट की जांच करें और उन्हें वहां से हटाएं। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि कुछ पंडितों ने घग्गर नदी के पानी के बहाव की जगह इस प्रकार के अस्थाई छठ घाट बना रखे हैं। उपायुक्त ने वन विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि वे चैक डैमों की मुरम्मत करवाना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को फायदा मिल सके। इसके साथ-साथ जो सडक़ें बनवाई जानी हैं, उनके प्रस्ताव बना कर भिजवाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारी से जिले में कितने चैकडैम हैं और कितनों की मुरम्मत होनी है, की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने हर्बल पार्क की दिशा में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों में और तेजी लाने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद की पहल पर बाल भवन में चिल्डरन बैंक खोले जाने की समीक्षा करते हुए कहा कि इससे जिला में सर्वें के मुताबिक चार हजार बच्चे ऐसे जिन्हें सहायता की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस बैंक में अच्छी स्थिति के कपड़े, जूते, पैंसिल, खिलौने इत्यादि इस बैंक में जमा करवाए ताकि जरूरतमंदों को मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने जिला बाल कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इसकी व्यवस्था के लिए बाल भवन में एक कमरे में इसके रखने की व्यवस्था करें और इसका रिकार्ड भी रखें कि किन लोगों ने सामान दिया है और किन जरूरतमंदों को वो सामान उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने प्रदूषण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पोल्ट्री फार्म की नियमित चैकिंग करें। जो पोल्ट्री फार्म मालिक हिदायातों की पालना नहीं कर रहे, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाही करें। लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारी को नीमवाला ब्रीज, बड़ीसेर, थापली रोड की मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने हुडा व नगर निगम के अधिकारियों को सेक्टर-19 में रेहड़ी मार्केट के बारे में भी आदेश दिए कि वे इस दिशा में किए जाने वाले कार्यों में और तेजी लाए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनसेवा सर्वें का कार्य निर्धारित अवधि में संपन्न करवाने के लिए सूची तैयार कर तुरंत भिजवाए। उन्होंने खंड बरवाला के गांव भरैली, खंड पिंजौर के गांव गवाही व खंड मोरनी के गांव गुवाही को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा किए गए कार्यों की भी समीक्षा की।
बैठक में एसडीएम कालका रिचा राठी, संपदा अधिकारी जगदीप ढांडा, नगराधीश ममता शर्मा, एसीपी नूपर बिश्रोई, जिला राजस्व अधिकारी विनोद शर्मा, जिला परिषद की कार्यकारी अधिकारी शशि वसुंधरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Share