एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने किया हरियाणा के डीजीपी को सम्मानित.

पंचकूला-24/10/17,एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू को सम्मानित किया l यह सम्मान उन्हें प्रदेश में कानून व्यवस्था व कायम रखने व प्रदेश में शान्ति बरकरार रखने के लिए दिया गया l एटीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की डीजीपी संधू ने प्रदेश में पुलिस प्रशासन की छवि को बदल दिया है जिससे प्रदेश की तमाम पुलिस मजबूत हुई है l शांडिल्य ने कहा प्रदेश में पिछले दिनों गुरमीत राम रहीम को सजा होने के बाद की स्तिथि को डीजीपी बीएस संधू ने बहुत सूझ-बूझ से सम्भाला l उन्होंने कहा अगर हरियाणा पुलिस ना होती तो प्रदेश फिर से आग के मुहँ में जा सकता था क्योंकि सुरक्षा बलों के हरियाणा में आने से सिर्फ सहयोग मिला पर प्रदेश की जानकारी तो हरियाणा पुलिस को ही थी l डीजीपी को सम्मान में माता मनसा देवी की चुन्नी दी l इस अवसर पर फ्रंट के हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,प्रदेश प्रभारी जसमीत जस्सी,चंडीगढ़ के प्रभारी रोहित बंसल,विनीत बंसल व फ्रंट के कई सदस्य मौजूद थे l