जिला की बरवाला, पंचकूला व रायपुररानी अनाजमंडियों में गत दिवस तक 99222 मीट्रिक टन धान की आवक .
पंचकूला, 23 अक्तूबर- जिला की बरवाला, पंचकूला व रायपुररानी अनाजमंडियों में गत दिवस तक 99222 मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिसमें से 91339 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया।
उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने बताया कि बरवाला अनाजमंडी में गत दिवस तक 43385 मीट्रिक टन धान की आवक में से 39957 मीट्रिक टन का उठान किया गया। पंचकूला अनाजमंडी में 30249 मीट्रिक टन धान की आवक में से 27850 मीट्रिक टन जबकि रायपुररानी अनाजमंडी में 25588 मीट्रिक टन में से 23532 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया।