पंचकूला शहर की सडक़ों पर 20 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है -गुप्ता.
पंचकूला, 22 अक्तूबर- पंचकूला शहर की सडक़ों पर 20 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है और इस दिशा में प्राथमिकता के आधार पर कार्य आरंभ हो चुका है। यह जानकारी पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने अमर चौक टैक्स से सडक़ों की मरम्मत के कार्य का नारियल फोड़ कर शुभारंभ करने उपरांत आज यहां दी।
इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम आयुक्त श्री राजेश जोगपाल, नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओपी सिहाग, कार्यकारी अभियंता पंकज सैनी, नगर निगम के डिप्टी मेयर सुनील तलवार, जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य हरिंद्र मलिक, प्रवीन कुमार गुप्ता, अमित गुप्ता, विनय पांडे, डीपी सोनी सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व शहरवासी भी उपस्थित रहे।
श्री गुप्ता ने बताया कि लेबर चौक से नेशनल हाईवे तक सडक़ का कार्य 8 करोड़ रुपये की राशि से किया जा रहा है, जिसका कार्य आज आरंभ हो चुका है। यह कार्य इंद्राकॉलोनी, लेबर चौक से सेक्टर-12ए औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 तथा हाई-वे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला शहर की सभी सडक़ों का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले मैन सडक़ों का कार्य किया जाएगा और उसके उपरांत अन्य सडक़ों का कार्य भी शीघ्र किया जाएगा।
विधायक ने बताया कि हाल ही में दो ठेकेदारों को शहर की सडक़ों के खढ्ढे भरने का अलग से 37 लाख व 9 लाख रुपये का ठेका दिया गया है और इस दिशा में उन्हें कार्य भी अलाट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वेलाविष्टा चौक से डिवाईडिंग रोड 2,4,5,10,11,15 चौक तक और शालीमार से सेक्टर-4,11 से हाई वे तक सडक़ो की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसके साथ-साथ नगर निगम द्वारा शहर के सभी चौको को मास्टिक मट्रियल से बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिस एजेंसी द्वारा सडक़ों का कार्य किया जा रहा है, वह एजेंसी चार वर्ष तक इन सडक़ों की मरम्मत का कार्य निशुल्क भी करेगी।