दीवाली सबके लिए मंगलमय हो-रंजीता मेहता.

.
पंचकूला 18 अक्तूबर-
हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपप्रधान एवं प्रवक्ता रंजीता मेहता ने सभी प्रदेश एवं पंचकूला जिलावासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दी हैं। रंजीता मेहता ने कहा कि दीवाली का पर्व सब के लिए मंगलमय हो और मां लक्ष्मी सभी के घर में निवास करें। रंजीता मेहता ने लोगों से प्रदूषण रहित दीपावली मनाने की अपील की है। दीवाली उजाला पटाखों से नहीं, बल्कि माटी के दियों से मनायें, ताकि सभी का जीवन खुशियों से जगमगा उठे। इस दीवाली पर आपके जीवन में प्रसन्नता के पटाखे, प्रेम की फुलझडिय़ाँ जलें, आशाओं के अनार चलें, ज्ञान का वंदनवार हो, विनय से दहलीज सजे, सौभाग्य के द्वार खुले, उल्लास से आँगन खिले, दान और दया के व्यंजन पकें, मर्यादाओं की दीवारें चमकें, प्रेरणा के चौक-माँडनें पूरें, परंपरा का कलश धरें, संकल्प का श्रीफल हो, आशीर्वाद का मंत्रोच्चार, मूल्यों का स्वस्तिक बने, आदर्श का ओम, अनुभाव रूप में हो।

Share