हरियाणा राज्य परिवहन, सडक़ सुरक्षा संगठन के सहयोग से बस स्टैड, सैक्टर 5 पंचकूला मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन.

पंचकूला, 17 अक्तूबर- जिला रैडक्रास सोसायटी, पंचकूला द्वारा दीपावली के उपलक्ष में हरियाणा राज्य परिवहन, सडक़ सुरक्षा संगठन के सहयोग से बस स्टैड, सैक्टर 5 पंचकूला मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चालक प्रशिक्षण वि़द्यालय में प्रशिक्षणार्थियों, हरियाणा राज्य परिवहन के चालकों, परिचालकों व आम नागरिकों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। इस शिविर में श्री अनिल जोशी, सचिव, श्री अरविन्द शर्मा, यातायात प्रबन्धक, श्री सुभाष कपूर, प्रधान सडक़ सुरक्षा संगठन व श्री रमेश चौधरी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने रक्तदाताओं का होंसला बढ़ाया। शिविर के अन्त में सचिव श्री अनिल जोशी ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया व दीपावली की शुभ कामनाएं दी।