स्ट्रीट वैंडिंग प्लान के संबंध में गठित कमेटी की बैठक का आयोजन.
पंचकूला, 17 अक्तूबर- पंचकूला नगर निगम आयुक्त राजेश जोगपाल की अध्यक्षता में पंचकूला के सेक्टर एक स्थित रेडबिशप में स्ट्रीट वैंडिंग प्लान के संबंध में गठित कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एजंडे के मुताबिक कुल 11 बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार के कानून एवं वैधानिक विभाग की अधिसूचना के तहत द हरियाणा म्यूनिसीपल स्ट्रीट वैंडर पालिसी बनाई गई है जिसके अनुसार नगर निगम पंचकूला द्वारा निगम क्षेत्र में टाउन वेंडिंग कमेटी द्वारा चिन्हित टाउन वैंडरर्स के लिए स्थान निश्चित किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा एक सर्वे किया जाना है। इस सर्वे के लिए सरकार द्वारा सर्वे एजंसी हायर की गई है, जो कि इस दिशा में शहरों का सर्वे करेगी। उन्होंने बताया कि उन्हें एजंसी से आग्रह किया है कि सबसे पहले पंचकूला शहर का सर्वे किया जाए ताकि पंचकूला में हरियाणा म्यूनिसीपल स्ट्रीट वैंडर पालिसी जल्द से जल्द लागू की जा सके।
बैठक में स्ट्रीट वैंडर्स का पंजीकरण, उन्हें पहचान पत्र जारी करना, उनके लिए स्थान निर्धारित करना, उनके लिए बिक्री प्रमाण पत्र जारी करना, निर्धारित स्थान के लिए किराया इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद लिली बावा, सीबी गोयल, कार्यकारी अधिकारी ओपी सिहाग सहित बूथ मार्किटस के प्रतिनिधि, वैंडर्स एसोसिएशन के सदस्य तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।