सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए 9 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक विशेष प्रचार अभियान
पंचकूला, 12 अक्तूबर- वर्तमान सरकार के तीन वर्ष कार्यकाल होने पर सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से समस्त प्रदेश में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए 9 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस प्रचार अभियान में भजन मंडली, ड्रामा पार्टी के कलाकारों व सिनेमा युनिट के माध्यम से क्षेत्रीय अमला सरकार की जन कल्याणकारी नितियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जुटा है।
जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी परमजीत सैनी ने बताया कि भजन मंडली व सिनेमा युनिट द्वारा हर रोज दो-दो गांवों को कवर किया जा रहा है और लोगों को सरकार की ओर से विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सिनेमा युनिट द्वारा गांव खटौली में सरकार की उपलब्धियों से संबंधित वीडियो शो दिखाया गया, जिसको गांव वासियों की ओर से सराहा गया। गांव के किसान बचन सिंह राणा ने बताया कि फिलम के माध्यम से काफी ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि उपकरणों पर अनुदान राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही पेंशन योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सरकार की किसानों की आमदनी दुगनी करने के प्रयासों की भ्भी सराहना की।
इसी प्रकार गांव के किसान तरसेम सैनी व भजन सिंह सैनी का भी कुछ ऐसा ही कहना था। गांव रिहोड़ में सिनेमा युनिट द्वारा वीडियो शो दिखाया गया। गांव की सरपंच मधुबाला ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यह कार्यक्रम लोगों के लिए काफी जानकारी प्राप्त करने का उचित माध्यम है। जिन लोगों को अभी तक सरकार की योजनाओं से अनभिज्ञ थे वे यह जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
परमजीत सैनी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सिनेमा युनिट की और से गांव आसरेवाली एवं रत्तेवाली, कामी व सुंदरपुर गांव में सरकार की उपलब्धियों की फिल्म दिखाई। इसके अलावा भजन मंडली द्वारा सात गांवों को कवर किया गया है, जिनमें नुक्कड़ सभाओं के तहत लोगों को गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार की जन हित में चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भजन मंडली द्वारा गांव माण्क्यां, मट्टांवाला, सुल्तानपुर, अलीपुर टाउन, अलीपुर, नग्गल व जलौली में कार्यक्रम दिये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों से जहां लोगों को नई-नई स्कीमों की जानकारी प्राप्त हो रही है वहीं लोगों का गीतों व भजनों से मनोरंजन भी हो रहा है।