मतदाता सूचियों में नये मतदाताओं को शामिल करने के लिएमीटिंग.
पंचकूला, 12 अक्तूबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरी पराशर जोशी की अध्यक्षता में जिला की दोनो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 01-कालका व 02-पंचकूला की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में नये मतदाताओं को शामिल करने के लिए 13 अक्तूबर को प्रात: 10.30 बजे लघु सचिवालय के सभागार में राजनीतिक पाटियों (राष्ट्रीय एवं राज्य मान्यता प्राप्त) के जिला प्रभारियों व सचिव की मीटिंग आयोजित की जाएगी।
नगराधीश ममता शर्मा ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची में नये मतदाताओं को शामिल करने के लिए प्रथम जनवरी 2018 को अर्हक तिथि मान कर मतदाता सूची का स्पेशन समरी रिवीजन-2018 का कार्य 31 अक्तूबर से 29 नवंबर तक किया जाना है। इस कार्य के लिए यह बैठक आयोजित की जा रही है ताकि राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से भी इस बारे विचार-विमर्श कर मतदाता सूचियों में स्पेशन समरी रिवीजन किया जाए।