प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष की आयु के सभी बचत बैंक खाता धारकों का मात्र 12 रूपए वार्षिक का दो लाख रूपए का दुर्घटना मृत्यु जोखिम कवर बीमा.

कालका/पिंजौर, 12 अक्तूबर- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष की आयु के सभी बचत बैंक खाता धारकों का मात्र 12 रूपए वार्षिक का दो लाख रूपए का दुर्घटना मृत्यु जोखिम कवर बीमा किया जा रहा है। इस योजना के तहत अब तक 25 लाख 5 हजार 62 लोगों का पंजीकरण किया गया है।
इस संबध में जानकारी देते हुए कालका की विधायक लतिका शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की आयु तक के सभी बचत बैंक खाता धारकों का 330 रूपए वार्षिक प्रीमीयम पर दो लाख रूपए का जीवन बीमा किया जा रहा है। इस योजना के तहत 7 लाख 95 हजार 662 लोगों का पंजीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत उपभोक्ताओं का 10 लाख रूपए तक का सस्ता ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस ऋण को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। प्रथम श्रेणी में शिशु के तहत 50 हजार रूपए, दूसरी में किशोर के तहत 5001 से एक लाख तक तीसरी श्रेणी तरुण के तहत पांच लाख से 10 लाख रूपए तक ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना के तहत अब तक प्रदेश में 97 हजार 405 लोगों का 1128.24 करोड़ रूपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया है। स्टैंडअप इंडिया स्कीम के तहत प्रत्येक बैंक खाते से ऋण लेने वाले कम से कम एक अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति तथा कम से कम एक महिला को 10 लाख से एक करोड़ रूपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। अब तक प्रदेश में इस योजना के तहत 611 लोगों को 149.20 करोड़ रूपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया।