पंचकूला-दीनबंधु सर छोटूराम द्वितीय अखिल भारतीय रूरल प्रीमियर अंडर 20 दिन/रात लीग क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन 23 से 27 अक्टूबर तक
पंचकूला, 10 अक्तूबर- पंचकूला-दीनबंधु सर छोटूराम द्वितीय अखिल भारतीय रूरल प्रीमियर अंडर 20 दिन/रात लीग क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन 23 से 27 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप की ट्रॉफी का अनावरण कालका की विधायक लतिका शर्मा ने रेड बिशप के सभाकार में किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व रणजी प्लेयर गिरीश भनोट भी मौजूद रहे।
यह टूर्नामेंट ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला एवं इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 16 चंडीगढ़ में खेले जाएंगे। इस चैंपियनशिप का शुभारंभ 23 अक्टूबर को पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में होगा।
इस अवसर पर कालका की विधायक लतिका शर्मा ने ट्राफी के अनावरण अवसर पर कहा कि हरियाणा स्पोर्टस वेलफेयर एसोसिएशन के महा सचिव अमरजीत कुमार प्रति वर्ष निरंतर क्रिकेट प्रतियोगिता करवाते रहते हैं। पहली बार ऐसोसिएशन ने महिला क्रिकेट चेंपीयनशिप का आयोजन भी करवाया है जो बहुत बढिया प्रयास है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को नई खेल नीति के तहत नया मंच प्रदान किया है और खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बल पर बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकता है।
अमरजीत कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा स्पोट्र्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करना है, ताकि यह खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें सकें। इस चैंपियनशिप का उद्देश्य ग्रास रूट पर रहने वाले अंडर 15, अंडर 17, 19, 22 खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने ने बताया कि इस चैंपियनशिप में तीन अंतरराष्ट्रीय में नेपाल, अफगानिस्तान एवं श्रीलंका भी हिस्सा लेंगी। जिनके आने जाने और रहने का पूरा प्रबंध आयोजकों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजक कमेटी की ओर से विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी जाएगी। साथ ही हरियाणा स्पोट्र्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से खिलाडिय़ों को एसएस क्रिकेट किट्स, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट ऑलराउंडर, बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट फील्डर एवं अपकमिंग खिलाड़ी का खिताब दिया जाएगा। ताऊ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर 3 पंचकूला, एलआइसी क्रिकेट ग्राउंड सेक्टर 26 एवं मोहित क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। इस मैच में क्वालिफाइड अंपायर स्कोरर एवं ऑफिशियल लगाए गए हैं।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की उपप्रधान बंतो कटारिया, हरियाणा स्पोर्टस वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन विजय अरोड़ा, वाइस चेयरमैन तेजपाल गुप्ता, सीनियर वाइस चेयरमैन सतीश जिंदल, प्रेसिडेंट सुरेंद्र गोयल, वर्किंग प्रेसिडेंट विनोद कुमार, फाइनेंस सेक्रेटरी अनिल आर्य, प्रेस सेक्रेटरी आशीष कुमार, हरजिंदर सिंह एवं हरियाणा स्पोट्र्स वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव गुरजीत सिंह भी मौजूद रहे।