जिला में 9 से 13 अक्तूबर तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है
पंचकूला, 10 अक्तूबर- जिला प्रशासन के तत्वावधान में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग व हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान गुरुग्राम की ओर से जिला में 9 से 13 अक्तूबर तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
एसडीएम पंकज सेतिया की अध्यक्षता में इसी कड़ी में आज जिला सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों एवं कर्मचारियों की बैठक आयोजित की। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कल 12 बजे भूकंप मौक ड्रील की जाएगी। जिला सचिवालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सायरन बजते ही अपने-अपने कार्यालय से नीचे पार्किंग में आ जाए। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिला भूकंप जोन में आता है। भूकंप के दौरान क्या करें और क्या न करें की जानकारी इस मौक ड्रील के दौरान दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भूकंप के दौरान हडबड़ाए न बल्कि विवेक से काम लेते हुए कि हम किस प्रकार अपने-आप को भूकंप से बचा सकते है। यदि कमरे के अंदर हो तो खिड़कियों व अलमारियों से दूर रहे और यदि बाहर हो तो बिजली की लाइनों, खंभो, दीवारों व इमारतों से दूर हो जाए। यदि कमरे के अंदर हो तो मेज के नीचे झुक जाए, अपने आप को उससे ढके और इसे पकडक़र रखे जब तक भूकंप बंद न हो जाए।
बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन की रिसर्च अधिकारी प्रिंयका शर्मा ने बताया कि भूकंप के दौरान क्या करना चाहिए या क्या नहीं की जानकारी प्रोजैक्टर के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि आज दो संस्थानों में मौक ड्रील आयोजित की गई।
बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजबीर खुंडिया, तहसीलदार वीरेंद्र गिल, नायब तहसीलदार भारती पोहाल सहित सभी विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित थे।